प्रवासी भारतीय: जड़ों से जुड़े, दुनिया में आगे बढ़ते
February 2025 58 views 02 Min 29 Secभारत से हर साल लाखों लोग विदेशों में बसते हैं—कुछ बेहतर नौकरी की तलाश में, कुछ व्यापार के अवसरों के लिए, तो कुछ उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए। लेकिन जहां वे नए देश में अपनी पहचान बनाते हैं, वहीं अपने भारतीय मूल से उनका रिश्ता कभी नहीं टूटता। यह कहानी उन प्रवासी भारतीयों की है, जिन्होंने विदेश में सफलता हासिल की, लेकिन अपने देश से नाता बनाए रखा।