ADVERTISEMENTs

कमला हैरिस की तारीफ करते हुए ओबामा ने डीएनसी में दिया नारा- Yes she can

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ओबामा ने कमला हैरिस को ऐसी शख्सियत करार दिया जिन्होंने जिंदगी भर लोगों की आवाज उठाई है, जो लोगों के हक के लड़ती हैं और अमेरिकियों के लिए आगे भी लड़ेंगी।

पत्नी मिशेल के साथ डीएनसी में शामिल हुए ओबामा ने कमला हैरिस की तारीफ करते हुए कहा कि वह अमेरिका की राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं। / reuters

शिकागो में आयोजित डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि अमेरिका उन्हें राष्ट्रपति की कुर्सी पर देखने के लिए तैयार है।

खचाखच भरे मैदान में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ओबामा ने कमला हैरिस को ऐसी शख्सियत करार दिया जिसने जिंदगी भर लोगों की आवाज उठाई है। जो लोगों की बात सुनती हैं और उनके लिए लड़ती हैं और अमेरिकियों के लिए लड़ेंगी। ओबामा ने अपने कैंपेन के नारे यस वी कैन की तरह ही हैरिस के लिए भी नारा दिया- Yes She can.  

अपनी पत्नी मिशेल के साथ डीएनसी में शामिल हुए ओबामा ने कमला हैरिस की तारीफ करते हुए कहा कि वह अमेरिका की राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं। हां वह कर सकती हैं। यस शी कैन। इसके बाद भीड़ ने बार-बार यस वी कैन के नारे लगाए।  ओबामा ने डोनाल्ड ट्रम्प को खतरनाक कहा।



डीएनसी में ओबामा के भाषण और हैरिस को लेकर इतना उत्साह था कि लोगों में 2008 के ऐतिहासिक चुनाव की यादें ताजा हो गईं, जब उत्साही अमेरिका ने ओबामा को व्हाइट हाउस तक पहुंचाया था। 

मंच से अपने धमाकेदार प्रदर्शन से पहले बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने सम्मेलन में जाने वालों से कहा कि इस बार हवा में कुछ अद्भुत जादू सा है। मिशेल ने अपने संबोधन में कहा कि यह उम्मीद की नई ताकत है। ओबामा ने हैरिस को माई गर्ल कहकर संबोधित किया और कहा कि एक बार फिर देश में नई उम्मीद जागी है। 

इससे पहले सोमवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डीएनसी में दमदार और भावुक भाषण दिया था। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपने आंसू पोंछते हुए बाइडेन ने कहा था कि राष्ट्रपति के तौर पर आप लोगों की सेवा करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। मुझे अपने काम से प्यार है, मुझे अपने देश से प्यार है। 

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related