ग्रेटर शिकागो के शॉम्बर्ग में नेशनल इंडिया हब फाउंडेशन का हाल ही में उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति, राजदूत डॉ औसाफ सईद, शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूत सोमनाथ घोष, नेशनल इंडिया हब के संस्थापक अध्यक्ष हरीश कोलासानी के अलावा स्थानीय निर्वाचित अधिकारी और 45 से अधिक सेवा संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह दुनिया में सबसे बड़ा भारतीय सामुदायिक केंद्र है। इसमें 60 से अधिक सेवा संगठनों के कार्यालय हैं। ये संगठन सीमाओं से परे जाकर समुदाय की सेवा के लिए समर्पित हैं। नेशनल इंडिया हब कई तरह की सेवाएं प्रदान करता है, जिनमें प्रिवेंटिव हेल्थकेयर, मेंटल हेल्थ सपोर्ट, घरेलू दुर्व्यवहार व यौन उत्पीड़न के शिकार लोगों की सहायता, मुफ्त सीपीआर प्रशिक्षण शामिल हैं।
इनके अलावा अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की सहायता, व्यक्तित्व विकास, बिजनेस नेटवर्किंग के अवसर, बच्चों के लिए विविध शैक्षिक कार्यक्रम, वयस्कों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम, सांस्कृतिक गतिविधियां, कला कक्षाएं, वरिष्ठों व युवाओं की मनोरंजक गतिविधियां आदि की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। किफायती दामों पर हॉल भी उपलब्ध होगा। ये सेवाएं 355 स्वयंसेवकों के सहयोग से प्रदान की जाएंगी।
कार्यक्रम के दौरान हरीश कोलासानी और अन्य सामुदायिक नेताओं ने इंडिया हब में ओसीआई समुदाय के लिए साप्ताहिक कांसुलर शिविरों की घोषणा करने पर महावाणिज्य दूत सोमनाथ घोष का आभार जताया।
इंडिया हब सरकारी एजेंसियों और सेवा संगठनों के साथ भागीदारी से कई तरह की सेवाएं प्रदान करेगा। इनमें मेगा स्वास्थ्य शिविर, मेगा जॉब फेयर, ब्लड डोनेशन कैंप, कानूनी सहायता क्लिनिक, वाणिज्य दूतावास शिविर, आव्रजन क्लिनिक, छोटे व मध्यम व्यापारियों के लिए सहायता कैंप, कौशल विकास कार्यक्रम, वरिष्ठ जनों की देखभाल, विवाह सेवा जैसे कार्यक्रम प्रमुख हैं।
इतना ही नहीं, इंडिया हब एक छत के नीचे सबसे अधिक सेवा संगठनों के कार्यालय स्थापित करने के लिए गिनीज बुक ऑॉफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया में है। यह भारत के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा स्थायी भारतीय ध्वज स्थापित करने पर भी काम कर रहा है।
Image provided / कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिक।लॉन्च के दौरान इंडिया हब और सहयोगी संगठनों द्वारा कई परियोजनाएं पेश की गईं, जिनमें यूएस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स शिकागो चैप्टर, इंडिया हब कम्युनिटी हेल्थ एंड सीपीआर ट्रेनिंग सेंटर शिकागो मेडिकल सोसाइटी द्वारा मुफ्त सीपीआर प्रशिक्षण, इलिनोइस राज्य दक्षिण एशियाई चैंबर ऑफ कॉमर्स शाखा के माध्यम से दस लाख से अधिक जीवन बचाने के लक्ष्य के साथ शिकागो मेडिकल सोसाइटी शामिल हैं।
इसके अलावा कानूनी क्लिनिक, आप्रवासन क्लिनिक, मानसिक स्वास्थ्य सहायता केंद्र, घरेलू दुर्व्यवहार सहायता केंद्र भी होंगे। 22,000 वर्ग फुट एरिया में वरिष्ठजनों के लिए मनोरंजन के साधन तैयार होंगे। इनमें 45 कैरम बोर्ड, 20 टेबल टेनिस टेबल, 20 शतरंज सेट, 3 बिलियर्ड्स टेबल आदि शामिल हैं। इसके अलावा 60 सेवा संगठनों के क्यूबिकल, सम्मेलन कक्ष और इवेंट हॉल भी तैयार किए गए हैं।
नेशनल इंडिया हब फाउंडेशन के बारे में बताएं तो यह व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक सेवाएं और अवसर प्रदान करके जीवंत व समावेशी समुदाय को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इलिनोइस के शॉम्बर्ग में स्थित यह दुनिया का सबसे बड़ा भारतीय सामुदायिक केंद्र है, जो लोगों की सेवा के लिए समर्पित है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login