नीदरलैंड्स चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने वाले दक्षिणपंथी राजनेता गीर्ट वाइल्डर्स एक बार फिर हिंदुओं के समर्थन में खड़े हो गए हैं। गीर्ट वाइल्डर्स ने चुनाव में चौंकाने वाली जीत के बाद रविवार को समर्थकों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वह हमेशा उन हिंदुओं का समर्थन करेंगे जिन्हें पाकिस्तान या बांग्लादेश में धमकी दी गई है।
Thanks so much to all my friends from all over the world who congratulated me on winning the Dutch elections.
— Geert Wilders (@geertwilderspvv) December 17, 2023
Many kind messages came from #India: i’ll always support Hindus who are attacked or threatened to be killed or prosecuted in Bangladesh, Pakistan only for being Hindu.
उन्होंने कहा कि दुनिया भर के मेरे सभी मित्रों को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मुझे डच चुनाव जीतने पर बधाई दी। भारत से कई तरह के संदेश आए। मैं हमेशा उन हिंदुओं का समर्थन करूंगा, जिन पर बांग्लादेश, पाकिस्तान में केवल हिंदू होने के कारण हमला किया जाता है या मारने या मुकदमा चलाने की धमकी दी जाती है।
पिछले महीने के अंत में हुए चुनावों में वाइल्डर्स की पार्टी PVV 'पार्टी फॉर फ्रीडम' स्पष्ट विजेता के रूप में उभरी है, लेकिन गठबंधन वार्ता में संभावित सहयोगियों को शामिल करने के लिए संघर्ष कर रही है। 1963 में जन्मे वाइल्डर्स ने PVV का गठन किया था। खास बात है कि PVV नीदरलैंड्स की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। उन्हें आमतौर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का डच वर्जन कहा जाता है। वह नीदरलैंड्स के पहले दक्षिणपंथी पीएम बन सकते हैं।
रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि वाइल्डर्स के पास असहज संभावित गठबंधन सहयोगियों पर जीत हासिल करने के लिए दो महीने से भी कम समय है। धुर दक्षिणपंथी तेजतर्रार नेता चार-तरफा गठबंधन बनाने की उम्मीद कर रहे हैं, जिसमें बीबीबी किसान पार्टी, मध्य-दक्षिणपंथी वीवीडी लिबरल पार्टी और तीन महीने पुरानी न्यू सोशल कॉन्ट्रैक्ट पार्टी भी शामिल होगी।
सांसद गीर्ट वाइल्डर्स ने बुधवार को कहा कि वह 'सभी नीदरलैंडवासियों' के लिए प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया कि उनकी नीतियां देश के संविधान का पालन करेंगी। संसद में एक बहस के दौरान की गई इन टिप्पणियों का उद्देश्य संभावित गठबंधन सहयोगियों के बीच इस्लाम विरोधी बयानबाजी और मस्जिदों, इस्लामी स्कूलों और कुरान पर प्रतिबंध लगाने सहित योजनाओं के बारे में भय को कम करना था।
साल 2022 में वाइल्डर्स ने भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का भी समर्थन किया था। तब शर्मा पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के चलते विवादों में घिरी थीं। वाइल्डर्स ने जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर भी भारत सरकार का समर्थन किया था।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login