ADVERTISEMENTs

निकी हेली ने ऐसा क्यों कहा कि राष्ट्रपति बनने के लिए ट्रंप सही व्यक्ति नहीं हैं

निकी हेली ने कहा कि हमें उन मुद्दों पर गौर करना होगा जिनसे हम निपट रहे हैं। इसलिए यह फिटनेस के बारे में नहीं है। आयोवा के सिओक्स सेंटर में साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लिए सही व्यक्ति हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार निकी हेली। फोटो : @NikkiHaley /

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार भारतीय मूल की निकी हेली का कहना है कि इस समय पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं। हालांकि हेली ने रिपब्लिकन पार्टी की चौथी बहस के दौरान इस बात का जवाब नहीं दिया कि क्या ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लिए फिट हैं। लेकिन एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह फिटनेस के बारे में नहीं है, बल्कि यह कह रही हैं कि ट्रंप अभी राष्ट्रपति बनने के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं।

हेली ने कहा कि यह फिटनेस के बारे में नहीं है। सवाल यह है कि क्या उन्हें राष्ट्रपति बनना चाहिए? मुझे नहीं लगता कि उन्हें राष्ट्रपति बनना चाहिए। मुझे लगा कि वह सही समय पर सही राष्ट्रपति थे, हेली ने एक न्यूज चैनल पर 11 दिसंबर को प्रसारित एक साक्षात्कार में ये बातें कहीं।

निकी हेली ने कहा कि हमें उन मुद्दों पर गौर करना होगा जिनसे हम निपट रहे हैं, नए समाधानों के साथ आगे आ रहे हैं, नकारात्मकता और अतीत के बोझ पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं। इसलिए यह फिटनेस के बारे में नहीं है। आयोवा के सिओक्स सेंटर में साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लिए सही व्यक्ति हैं।

हेली ने जोर देकर कहा है कि ट्रंप चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सही समय पर सही राष्ट्रपति थे, लेकिन उन्होंने देश से उनसे आगे निकलने का आह्वान किया है। हालांकि, पहली रिपब्लिकन बहस में उन्होंने संकेत दिया कि वह ट्रंप को उम्मीदवार के रूप में समर्थन देंगी, भले ही उन्हें गुंडागर्दी का दोषी ठहराया गया हो।

ट्रंप के कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र में राजदूत रहीं हेली से ट्रंप के प्रति उनकी वफादारी के बारे में पूछा गया था। इस पर उनके पूर्व बॉस ट्रंप ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा था, वह एक मिनट मेरी आलोचना करती हैं और 15 मिनट बाद वह मेरी तारीफ करती हैं।

हेली ने कहा कि अभी इस बारे में सोचना है कि हम कैसे नेतृत्व करने जा रहे हैं। यह उस दिशा के बारे में है जिस पर हमें जाना चाहिए। यह किसी व्यक्ति के व्यक्तिगत विचारों के बारे में नहीं है। यह इस तथ्य के बारे में है कि हमारे पास बचाने के लिए एक देश है। बता दें कि हेली ने प्रचार अभियान के दौरान कहा है कि वह टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाएंगी और इस विषय पर अपने कुछ रिपब्लिकन प्रतियोगियों के साथ बातचीत की है।

हालांकि, हेली का भारतीय मूल के अमेरिकी उम्मीदवार विवेक रामास्वामी के साथ विवाद तब हो गया था जब उन्होंने हेली की बेटी का पहले टिकटॉक अकाउंट होने की बात कही थी, जिसे उन्होंने निष्क्रिय कर दिया है। रामास्वामी से सवाल किया गया था कि अगर आप टिकटॉक का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसे कैसे प्रतिबंधित करा सकते हैं?' इस पर उन्होंने हेली को आड़े हाथों लिया था। इस बारें में हेली की बेटी रेना का कहना है कि उन्हें लगता है कि रामास्वामी द्वारा टिकटॉक का इस्तेमाल करना अनावश्यक और अवांछित है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related