व्हाइट हाउस ने एक बार फिर से ग्रीन कार्ड बैकलॉग में सुधार की प्रतिबद्धता जताई है। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन और उनका प्रशासन H-1B वीजा प्रक्रिया में आ रही अड़चनों को दूर करने और ग्रीन कार्ड आवेदकों का बैकलॉग कम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने मीडिया से कहा कि हमने वीजा प्रक्रिया में सुधार करने और वैध स्थायी निवासियों (ग्रीन कार्ड) के लिए प्रक्रिया और बैकलॉग में सुधार करने के लिए कार्रवाई की है। प्रेस सचिव उन चिंताओं से उठे सवालों का जवाब दे रही थीं जिनमें कहा गया था कि राष्ट्रपति बाइडन H-1B वीजा प्रक्रिया और ग्रीन कार्ड बैकलॉग से संबंधित चुनौतियों सहित कानूनी अप्रवासियों की तुलना में अवैध अप्रवासियों के सामने आने वाले मुद्दों के समाधान को प्राथमिकता दे रहे हैं।
स्थायी निवास को लेकर चिंताएं तब उठीं जब कैटो इंस्टीट्यूट के हालिया अध्ययन में कहा गया कि वित्त वर्ष 2024 में केवल 3 प्रतिशत ग्रीन कार्ड आवेदकों को स्थायी निवास प्राप्त होने की उम्मीद है। अध्ययन में पाया गया कि वर्तमान में लगभग 34.7 मिलियन आवेदन का बैकलॉग है। इस आंकड़े से इस मसले की गंभीरता का पता चलता है। पत्रकारों के सवालों के जवाब में जीन पियरे ने कहा कि कानूनी अप्रवासन को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है।
पियरे ने कहा कि हम अपनी वीजा प्रणाली में सुधार के लिए काम जारी रखेंगे और यह निश्चित रूप से हमारी एक प्राथमिकता रही है। प्रशासन इन चिंताओं को 'बहुत गंभीरता' से ले रहा है और वीजा प्रक्रिया में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पियरे बोलीं, राष्ट्रपति ने एच-1बी प्रक्रिया और ग्रीन कार्ड बैकलॉग में सुधार के लिए कार्रवाई की है। गत माह आव्रजन प्रणाली की अखंडता को मजबूत करने और धोखाधड़ी रोकने के लिए एच-1बी वीजा से संबंधित अंतिम नियम भी प्रकाशित किया। ये बदलाव बेहद अहम हैं।
अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) ने myUSCIS संगठनात्मक खातों की शुरुआत की है जो एक संगठन के भीतर कई व्यक्तियों को उनके कानूनी प्रतिनिधियों के साथ मिलकर H-1B पंजीकरण, H-1B याचिकाएं और किसी भी संबंधित दस्तावेज सहित विभिन्न दस्तावेज तैयार करने में मददगार है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login