वॉशिंगटन डीसी स्थित थिंक टैंक अटलांटिक काउंसिल ने रोमेश रत्नेसर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। एक कुशल मीडिया नायक और विदेश विभाग के पूर्व अधिकारी रत्नेसर परिषद के कार्यक्रमों और संचार टीमों की देखरेख करेंगे। अटलांटिक ने मार्च 29 को यह घोषणा की। रत्नेसर की नियुक्ति 24 जून से प्रभावी होगी।
The Atlantic Council announced today that @romeshratnesar will join the Atlantic Council as its senior vice president of engagement, leading the Council’s events and communications teams.
— Atlantic Council (@AtlanticCouncil) May 29, 2024
Welcome, Romesh!https://t.co/Im8A6M67rr
हाल ही में रत्नेसर ने ब्लूमबर्ग ओपिनियन के दस-सदस्यीय संपादकीय बोर्ड का प्रबंधन किया। यहां वह वैश्विक अर्थशास्त्र, वित्त और घरेलू तथा विदेश नीति पर संपादकीय तैयार करने, नियुक्त करने, लिखने और संपादित करने में शामिल थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने ब्लूमबर्ग टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया पर कमेंटेटर के रूप में भी सेवाएं दीं।
एक बयान में रत्नेसर ने वैश्विक मुद्दों पर प्रभावशाली काम के लिए अटलांटिक काउंसिल की प्रतिष्ठा पर प्रकाश डाला। उन्होंने संगठन में शामिल होने को लेकर उत्साह व्यक्त किया। इसे अभिनव और गतिशील बताया और इसकी भविष्य की दिशा को आकार देने में योगदान देने को लेकर उत्सुकता व्यक्त की।
ब्लूमबर्ग में अपने कार्यकाल से पहले रत्नेसर ने ब्लूमबर्ग बिजनेसवीक के उप संपादक और अंतर्राष्ट्रीय संपादक तथा टाइम पत्रिका के उप प्रबंध संपादक के रूप में काम किया। टाइम में उन्होंने एक स्टाफ लेखक और विदेशी संवाददाता के रूप में कार्य किया। इसमें मध्य पूर्व, यूरोप और एशिया सहित अन्य क्षेत्रों की महत्वपूर्ण खबरें शामिल थीं।
अपनी नई भूमिका को लेकर रत्नेसर ने कहा कि अटलांटिक काउंसिल दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने प्रासंगिक और कठोर कार्य के लिए प्रसिद्ध है। मैं ऐसे नवोन्मेषी और गतिशील संगठन से जुड़कर और इसकी भविष्य की दिशा तय करने में मदद करके रोमांचित हूं।
रत्नेसर 'टियर डाउन दिस वॉल: ए सिटी, ए प्रेसिडेंट एंड द स्पीच दैट एंडेड द कोल्ड वॉर' के लेखक भी हैं। यह पुस्तक राष्ट्रपति रीगन के 1987 के ब्रैंडेनबर्ग गेट पर दिए गए ऐतिहासिक संबोधन का विवरण देती है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login