ADVERTISEMENTs

राष्ट्रपति चुनावः चिंतित डोनर्स को कमला हैरिस ने दिया भरोसा, चुनाव हम ही जीतेंगे

एक अहम घटनाक्रम में कम से कम नौ डेमोक्रेटिक सांसदों ने शुक्रवार को बाइडेन से रेस से हटने का आह्वान किया। बाइडेन के अभियान को सपोर्ट कर रहे कई फंडरेजर्स द्वारा अपना कैंपेन होल्ड करने की भी खबर है।

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने पार्टी डोनर्स के साथ अर्जेंट मीटिंग करके उन्हें भरोसा दिलाया है। / X @VP

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में जो बाइडेन की जगह कमला हैरिस को मैदान में उतारने की तेज होती मांग के बीच भारतीय मूल की अमेरिकी नेता ने बड़ा आश्वासन दिया है। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख दानदाताओं को आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी ही राष्ट्रपति चुनाव जीतेगी।

कमला हैरिस के साथ कॉल अटेंड करने वाले एक शख्स ने बताया कि उन्होंने डोनर्स की चिंताओं को दूर करने के लिए शॉर्ट नोटिस पर यह मीटिंग की। इस दौरान कमला ने कहा कि यह चुनाव हम ही जीतने जा रहे हैं। हम जानते हैं कि इस चुनाव में कौन सा उम्मीदवार अमेरिकी लोगों के हितों को सबसे आगे रखता है, वह हैं हमारे राष्ट्रपति जो बाइडेन।

कमला हैरिस की यह कॉल बाइडेन द्वारा 2024 के राष्ट्रपति चुनाव की रेस बने रहने की कसम खाने और डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा उनके नामांकन में तेजी लाने की योजना के बाद सामने आई है। 

इस बीच अहम घटनाक्रम में कम से कम नौ डेमोक्रेटिक सांसदों ने शुक्रवार को बाइडेन से रेस से हटने का आह्वान किया। रॉयटर्स ने कई स्रोतों का हवाला देते हुए दावा किया है कि बाइडेन के अभियान को सपोर्ट कर रहे कई फंडरेजर्स ने अपना कैंपेन होल्ड कर दिया है। कई दानदाताओं ने कैंपेन के लिए फंड रोकने की भी धमकी दे दी है। 

डोनर्स को भेजे गए इन्विटेशन के आधार पर रॉयटर्स ने दावा किया है कि उन्हें 30 मिनट की ब्रीफिंग में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। कहा गया था कि इस दौरान कुछ अर्जेंट जरूरतों पर चर्चा की जाएगी। 

बैठक में शामिल लोगों में से एक ने दावा किया कि राष्ट्रपति बाइडेन के वरिष्ठ सलाहकारों के सीधे अनुरोध पर कमला हैरिस ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया। घटनाक्रम से परिचित एक अन्य व्यक्ति द्वारा इसकी पुष्टि की गई।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related