ADVERTISEMENTs

बाइडेन और ट्रम्प दोनों से ही निराश हैं अधिकतर अमेरिकी वोटर, नई रिसर्च में खुलासा

प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार, 44% रजिस्टर्ड मतदाताओं का कहना है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो वे ट्रम्प को वोट देंगे। वहीं 40 प्रतिशत ने ही बाइडेन को वोट देने की बात कही।

प्यू रिसर्च सेंटर का दावा है कि बाइडेन के मुकाबले ट्रम्प को लेकर वोटर्स का रुझान बढ़ा है। / Courtesy Photos

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में राष्ट्रपति जो बाइडेन के खराब प्रदर्शन से पंजीकृत मतदाताओं में निराशा है। प्यू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बाइडेन के मुकाबले डोनाल्ड ट्रम्प को लेकर रजिस्टर्ड वोटर्स का रुझान बढ़ा है।

प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन के मुकाबले पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प पंजीकृत मतदाताओं में 4 प्रतिशत अंकों की बढ़त हासिल कर ली है। 44% मतदाताओं का कहना है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो वे ट्रम्प को वोट देंगे। वहीं 40 प्रतिशत ने ही बाइडेन को वोट देने की बात कही। 15 प्रतिशत ऐसे थे, जिन्होंने तीसरे पक्ष के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर का समर्थन करने के संकेत दिए हैं।

रिपोर्ट कहती है कि अधिकतर मतदाता बाइडेन और ट्रम्प दोनों को ही 'निराशाजनक' मानते हैं। बाइडेन और ट्रम्प के लिए 63-63 प्रतिशत मतदाताओं ने ऐसे विचार व्यक्त किए। उम्मीदवारों के समर्थक भी ऐसी ही राय रखते हैं। बाइडेन समर्थकों में से 37 प्रतिशत और ट्रम्प समर्थकों में 33 प्रतिशत अपने-अपने उम्मीदवार को निराशाजनक मानते हैं।

बाइडेन की मानसिक स्थिति को लेकर मतदाताओं का संदेह पहली डिबेट के बाद चिंता का सबब बन गया है। केवल एक चौथाई मतदाता (24 प्रतिशत) ही बाइडेन को मेंटली शार्प मानते हैं। वहीं दोगुने से अधिक (58 प्रतिशत) ट्रम्प के लिए ऐसी राय रखते हैं।

ईमानदारी और सहानुभूति के मामले में ट्रम्प बाइडेन से थोड़ा पीछे हैं। लगभग दोगुने मतदाताओं (64 प्रतिशत) ने ट्रम्प को मतलबी के रूप में वर्णित किया जबकि 31 प्रतिशत मतदाता बाइडेन के बारे में ऐसी सोच रखते हैं।

2024 के कैंपेन को लेकर असंतोष
पिछले एक साल में प्यू रिसर्च सेंटर के सर्वेक्षणों ने अमेरिकी राजनीति की स्थिति और राष्ट्रपति पद के विकल्पों को लेकर लोगों में व्यापक असंतोष का खुलासा किया है। नए सर्वे में मतदाताओं ने 2024 के कैंपेन को लेकर कठोर बातें कही हैं-

87 प्रतिशत लोगों का कहना है कि अभी तक का अभियान उन्हें अपने देश पर गर्व महसूस नहीं कराता है।

76 प्रतिशत लोगों का कहना है कि यह चुनाव महत्वपूर्ण नीतिगत बहस पर केंद्रित नहीं है।

68 प्रतिशत मतदाता उम्मीदवारों के अभियान को बहुत नकारात्मक बताते हैं।

लगभग आधे ट्रम्प समर्थकों (51 प्रतिशत) का कहना है कि वे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों से बहुत या काफी संतुष्ट हैं, जबकि लगभग 48 प्रतिशत का कहना है कि वे बहुत संतुष्ट नहीं हैं या बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं।

वहीं दूसरी तरफ बाइडेन के हर दस में से लगभग आठ समर्थक (81 प्रतिशत) और कैनेडी के लगभग 90 प्रतिशत समर्थक अपने उम्मीदवारों से खुश नहीं हैं।

बाइडेन और ट्रम्प की जगह कोई और
अप्रैल के बाद से ऐसे मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है जो चाहते हैं कि बाइडेन और ट्रम्प दोनों की जगह कोई और चुनाव लडे़। इस वक्त 53 प्रतिशत मतदाता बाइडेन और ट्रम्प को बदलने के पक्ष में हैं, जबकि अप्रैल में ऐसी इच्छा रखने वालों की संख्या 49 प्रतिशत थी।

वर्तमान में 71 प्रतिशत बाइडेन समर्थक 2024 के चुनाव में दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को बदलने की इच्छा रखते हैं। हालांकि दोनों उम्मीदवारों को बदलने के 
इच्छुक ट्रम्प समर्थक की संख्या अप्रैल की तुलना में कम हो गई है।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related