अमेरिका के वर्जीनिया स्थित एसवी लोटस टेम्पल में 'युवा चेतना' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य भारतवंशी युवाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाना और जिंदगी के नेक्स्ट फेज खासकर स्कूलिंग पूरा करके कॉलेज जाने के लिए शुभकामनाएं देना था।
एसवी लोटस टेम्पल की तरफ से युवाओं को संबोधित करने के लिए फेयरफैक्स काउंटी के एक कानून प्रवर्तन अधिकारी और एक डॉक्टर को आमंत्रित किया गया। उन्होंने युवाओं को कॉलेज की जिंदगी को आसान बनाने के मंत्र दिए, जिसमें आगे की राह बनाना, सही सिलेबस का चुनाव, मदद पाने के रास्ते और चुनौतियों का सामना करने के लिए समुदाय से जुड़ने की रणनीतियां आदि शामिल थीं।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने आगे की जिंदगी में सामने आने वाली समस्याओं के बारे में आगाह करते हुए उनका सामना करने के उपाय बताए। उन्होंने अवसाद, अकेलापन, बदमाशी और साथियों के दबाव जैसे हालात का सामना करना और खुद को सशक्त बनाकर जिंदगी संवारने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में भगवद गीता की शिक्षाओं और स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायी उपदेशों के बारे में भी बताया गया। मंदिर के पुजारियों ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए भगवद गीता की एक प्रति भेंट की। विद्यार्थियों को खाली समय में किताबें पढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।
मंदिर ने प्रेस रिलीज में बताया कि ये कार्यक्रम महज एक शुरुआत है। हम समय समय पर अपने समुदाय की एकजुटता और विस्तार के लिए विभिन्न आयोजन करते रहते हैं।
एसवी लोटस टेम्पल की तरफ से समुदाय के अंदर एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न सामुदायिक कार्यक्रमों का समय समय पर आयोजन किया जाता है। इनका उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना और नई पीढ़ी के लोगों को सकारात्मक मूल्यों से अवगत कराना होता है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login