ADVERTISEMENTs

युवाओं का जीवन होगा रोशन, 'विद्या ज्योति' की रंगारंग शाम में सजे बॉलीवुड सितारे

विद्या ज्योति वंचित समुदाय के बच्चों और युवाओं के लिए उम्मीद की एक किरण है। प्रतिभा जयरथ ने 2021 में इसकी स्थापना की थी। तब से यह 1,500 से अधिक बच्चों और युवाओं का जीवन संवार चुका है।

बॉलीवुड कलाकारों की मौजूदगी ने शाम को सितारों से सजा दिया।  / Image : provided

ग्लोबल एजुकेशन अपॉर्चुनिटी फाउंडेशन विद्या ज्योति की तरफ से शिकागो के आशियाना बैंक्वेट्स में रंगारंग बॉलीवुड ग्लैम गाला का आयोजन किया गया। 'स्पॉटलाइट ऑन योर इनर टैलेंट' थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्रदान करना था। बॉलीवुड कलाकारों की मौजूदगी ने शाम को सितारों से सजा दिया। 

विद्या ज्योति वंचित समुदाय के बच्चों और युवाओं के लिए उम्मीद की एक किरण है। प्रेस के लिए जारी बयान में बताया गया कि यह संगठन शैक्षिक और आर्थिक रूप से मदद करके उनकी गरीबी दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। दूरदर्शी प्रेसिडेंट प्रतिभा जयरथ ने 2021 में इसकी स्थापना की थी। तब से यह 1,500 से अधिक बच्चों और युवाओं का जीवन संवार चुका है और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर चुका है।

मीडिया रिलीज में बताया गया कि कार्यक्रम में सुनील शाह, अनिल लूम्बा, पिंकी, दिनेश ठक्कर, अशोक पोतदार, मयूर गंगर, नरेश शाह, बृज शर्मा, बिल लियोन और ऑरोरा की एल्डरवुमन श्वेता बैद जैसे नामचीन लोगों ने हिस्सा लिया। विद्या ज्योति की उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष अनीता बेरी ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया। 

प्रतिभा जयरथ के प्रेरक संबोधन के बाद विद्या ज्योति के कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। पंजाब के दयानंद मॉडल स्कूल से लेकर मध्य प्रदेश के कोहका फाउंडेशन तक पूरे भारतवर्ष में युवाओं के जीवन को सशक्त बनाने में विद्या ज्योति के प्रयासों को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन था। इस दौरान उन्होंने नृत्य, मशहूर फिल्मों के संवाद, रैंप वॉक आदि के जरिए अपने हुनर का प्रदर्शन किया। भारत का समृद्ध संस्कृति में सजी इन प्रतिभाओं ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। दानदाताओं ने विद्या ज्योति मिशन को आगे बढ़ाने के लिए दिल खोलकर आर्थिक सहयोग किया।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related