वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी (वीसीयू) में भारतीय मूल के आलोक चौधरी को वाइस प्रेसिडेंट (हेल्थ सिस्टम) और चीफ डाटा एंड एआई ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 21 जुलाई से प्रभावी होगी।
आलोक चौधरी को यह जिम्मेदारी तकनीकी का इस्तेमाल करके रोगी देखभाल और टीम अनुभव को मजबूती देने के लिए दी गई है। नई भूमिका में आलोक चौधरी डेटा स्टीयरिंग कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। यह कमिटी प्रमुख हेल्थ सिस्टम लीडर्स के साथ मिलाकर एक डेटा प्लेटफॉर्म विकसित करने पर काम कर रही है, जो रोगियों और टीम मेंबर्स की जरूरतों को प्राथमिकता देता है।
आलोक चौधरी वीसीयू हेल्थ के मिशन और मूल्यों को कायम रखने, इनोवेशन, जवाबदेही और ग्राहक सेवा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए टीमों को तैयार करने की अगुआई करेंगे।
चौधरी के पास हेल्थकेयर डेटा, एनालिटिक्स और आईटी में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। इसमें 18 साल उन्होंने नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं। हाल तक वह जॉनसन सिटी, टेनेसी के बैलाड हेल्थ में मुख्य डेटा एंड एनालिटिक्स ऑफिसर थे। वहां पर उन्होंने उत्कृष्ट एनालिटिक्स सेंटर की स्थापना की और 21अस्पतालों के सिस्टम के लिए एंटरप्राइज डेटा मैनेजमेंट स्ट्रेटिजी विकसित की थी।
इससे पहले, चौधरी अक्टूबर 2017 से लेकर जनवरी 2022 तक लुइसविले हेल्थ यूनिवर्सिटी में इसी तरह की भूमिका निभा चुके हैं। पेशेवर अनुभव के अलावा, चौधरी कई प्रोफेशनल एसोसिएशन में भी सक्रिय हैं। वह मुख्य डेटा अधिकारी (सीडीओ) मैगजीन के ग्लोबल एडिटोरियल बोर्ड और मॉडल लर्निंग एडवाइजरी बोर्ड में भी शामिल हैं।
आलोक चौधरी ने ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। इसके बाद उन्होंने सिलिकॉन वैली में यूसी सांता क्रूज़ से सूचना प्रणाली प्रबंधन में प्रमाणपत्र भी हासिल किया है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login