भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने इजरायल को अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति के संबंध में राष्ट्रपति जो बाइडेन की हालिया टिप्पणियों की सराहना करते हुए एक बयान जारी किया है। राष्ट्रपति बाइडेन ने राफा पर संभावित हमले को लेकर इजरायल को चेतावनी दी थी कि अगर प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने आक्रमण किया तो हथियारों की सप्लाई रोक दी जाएगी।
इजराइल हमास संघर्ष को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन की प्रतिबद्धता के प्रति जयपाल ने अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि यह अमेरिकी नीति में एक महत्वपूर्ण और अभूतपूर्व बदलाव है। मैं भी इसकी वकालत करती रही हूं। मेरे साथ ही अमेरिका और दुनिया भर के लाखों लोग भी ऐसा ही चाहते हैं।
प्रमिला जयपाल और प्रतिनिधि मेडेलीन डीन के नेतृत्व में हाल ही में कांग्रेसी सदस्यों ने राष्ट्रपति बाइडेन से राफा में संभावित हमला रोकने के लिए इजरायल की सैन्य मदद रोकने का आग्रह किया था। इस संयुक्त पत्र पर हाउस के 55 सहयोगियों ने हस्ताक्षर किए थे।
कांग्रेस की नेता प्रमिला जयपाल ने जोर देकर कहा कि अमेरिका की तरफ से इजरायल को रक्षात्मक सैन्य सहायता खासतौर से आयरन डोम जैसी मदद प्रदान की जाती रहेगी। यह इजरायली नागरिकों को हिजबुल्ला या ईरान से बचाने के लिए जरूरी है। साथ ही, जयपाल का कहना था कि नागरिकों की सुरक्षा, बंधकों की रिहाई और इजरायल व फिलिस्तीन दोनों की दीर्घकालिक सुरक्षा व शांति के लिए संघर्ष विराम जरूरी है।
जयपाल ने गाजा में निर्दोष लोगों की जान बचाने और अमेरिकी हथियारों के कारण नागरिकों को हताहत होने से रोकने के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा इंटरव्यू में जाहिर की गई भावनाओं को दोहराते हुए कहा कि संघर्ष के दौर में यह एक महत्वपूर्ण पल है। साफ है कि राष्ट्रपति ने देश में प्रदर्शन कर रहे लोगों की आवाज़ें सुनी हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login