यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स की यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) ने भारत की बहुराष्ट्रीय टेक्नोलोजी कंपनी InMobi को अपने नए USIBC AI टास्क फोर्स का सह-अध्यक्ष बनाया है। इनमोबी में ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट और कॉर्पोरेट मामलों व सार्वजनिक नीति के मुख्य अधिकारी डॉ सुबी चतुर्वेदी एआई टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे।
इनमोबी का मुख्यालय बैंगलोर में है और यह कंपनी मार्केटिंग और मनीटाइजेशन टेक्नोलोजी में विशेषज्ञता रखती है। यूएसआईबीसी के कार्यकारी निदेशक (डिजिटल इकोनॉमी) जैकब गुलिश ने कहा कि हम यूएसआईबीसी एआई टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष के रूप में इनमोबी का साथ पाकर रोमांचित हैं।
उन्होंने आगे कहा कि एआई समाधानों में इनमोबी का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। यह उसे एआई अनुसंधान एवं विकास में अमेरिका और भारत के बीच सहयोग को गहरा बनाने के कार्यक्रमों की अगुआई करने के लिए उपयुक्त बनाता है।
यह घोषणा बेंगलुरु में एआई टास्क फोर्स की पहली बैठक के दौरान की गई। इस बैठक में दोनों देशों के उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियों, राजनयिकों और प्रमुख पक्षकारों ने हिस्सा लिया। एआई प्रोडक्ट्स और उपभोक्ता प्रौद्योगिकी में इनमोबी की विशेषज्ञता से वह इस पहल में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेगी।
डॉ सुबी ने कहा कि एआई टास्क फोर्स की सह-अध्यक्षता करना इनमोबी के लिए एक बड़ी बात है। यह पहल इनोवेशन और सार्वजनिक भलाई में विस्तार करते हुए एआई का नैतिक, विश्वसनीय एवं जिम्मेदार उपयोग सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। इनमोबी सभी के लिए निष्पक्ष, नैतिक, जिम्मेदार, समावेशी और टिकाऊ एआई इकोसिस्टम के लिए समर्पित है।
इनमोबी के प्रमुख सह-अध्यक्ष के रूप में चिह्नित क्षेत्रों की पहचान करने, कार्रवाई योग्य योजनाओं को विकसित करने और यह सुनिश्चित करने में योगदान देंगे कि एआई को अपनाने से लोगों को फायदा हो और सामाजिक लाभ को बढ़ावा मिले।
USIBC के मार्गदर्शन में AI टास्क फोर्स एआई के मजबूत सिद्धांतों को बढ़ावा देने, विविध पक्षकारों को जोड़ने और समावेशी विकास का सपोर्ट करने के लिये AI तकनीक के व्यावसायीकरण में तेज़ी लाने पर फोकस करेगी। इस पहल का उद्देश्य एआई कॉन्सेप्ट्स के अनुरूप अमेरिका और भारत में नेतृत्व को विस्तार देना और प्रतिस्पर्धी एआई संचालित उद्योगों में अपनी जगह बनाए रखना है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login