विदेशी नागरिकों को अमेरिकी नागरिकता लेने में मदद के लिए नागरिकता एवं आव्रजन सेवा विभाग (USCIS) ने नागरिकता व एकीकरण (Integration) अनुदान कार्यक्रम के लिए आवेदन खोलने की घोषणा की है।
16 साल पहले स्थापित यह कार्यक्रम नागरिकता संबंधी निर्देश और नेचरलाइजेशन आवेदन सेवाओं पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकता तैयारी कार्यक्रमों में सपोर्ट के लिए 10 मिलियन डॉलर तक के अनुदान की पेशकश करना है।
We’re excited to announce USCIS is accepting applications for the Citizenship and Integration Grant Program, which will distribute up to $10 million to immigrant-serving organizations who provide citizenship instruction & civic integration services.
— USCIS (@USCIS) April 24, 2024
️
ये कार्यक्रम कानूनी रूप से देश में आए आप्रवासियों को देशीयकरण (Naturalization) हासिल करने में मदद करते हैं और उनकी अंग्रेजी दक्षता, अमेरिकी इतिहास व नागरिक शास्त्र की समझ को बढ़ाकर नागरिक एकीकरण को बढ़ावा देते हैं।
USCIS का अनुमान है कि इस बार 40 संगठनों को यह अनुदान दिया जाएगा। इसमें टॉप क्लास नागरिकता एवं एकीकरण सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए प्रत्येक संगठन को दो साल के उद्देश्य से 300,000 डॉलर दिए जाते हैं।
इस अनुदान कार्यक्रम के लिए ऐसी सार्वजनिक और गैर-लाभकारी संस्थाएं आवेदन कर सकती हैं जो वैध स्थायी निवासियों को नागरिकता संबंधी निर्देश और नेचरलाइजेशन आवेदन की सेवाएं प्रदान करते हैं। अनुदान प्राप्त करने के इच्छुक संगठनों को 21 जून तक अपने आवेदन जमा करने होंगे।
नागरिकता एवं एकीकरण अनुदान कार्यक्रम की स्थापना 2009 में की गई थी। तब से USCIS अप्रवासियों की सेवा करने वाली संस्थाओं को 155 मिलियन डॉलर आवंटित कर चुका है। ये संस्थाएं 41 राज्यों और कोलंबिया राज्य में तीन लाख से अधिक प्रवासियों को नागरिकता की तैयारी में मदद कर चुकी हैं।
वित्तीय वर्ष 2024 में कांग्रेस ने USCIS को इस तरह की सेवाएं प्रदान करने वाली संस्थाओं को चुनने का अधिकार प्रदान कर दिया है। उम्मीद है कि USCIS इस साल सितंबर तक ये अनुदान प्राप्त करने वाली संस्थाओं की घोषणा कर देगा।
पिछले कुछ वर्षों में, USCIS ने ऐसे गैर-लाभकारी संगठनों को अतिरिक्त अवसर प्रदान किए हैं जिन्होंने नए नागरिकता निर्देश कार्यक्रम शुरू किए हैं, या मौजूदा नागरिकता निर्देश कार्यक्रमों की गुणवत्ता व आउटरीच को बढ़ाया है या फिर अमेरिका में आगमन पर एलपीआर इंटीग्रेशन सेवाएं प्रदान की हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login