ADVERTISEMENTs

USCIRF ने भारत सरकार पर मुस्लिम विरोधी नीतियों का आरोप लगाकर जताई चिंता

यूएससीआईआरएफ अमेरिकी सरकार से अपील करता है कि वह उन विदेशी सरकारों के खिलाफ कार्रवाई करे जो मुस्लिमों को नफरती अपराधों से बचाने में नाकाम रहती हैं, चाहे वो कोई भी हो। मुस्लिम विरोधी नफरत का यह अभिशाप अब खत्म होना चाहिए।

(त्रिशांत्य वी.)

अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर संयुक्त राज्य अमेरिका के आयोग (USCIRF) ने दुनिया भर में मुस्लिमों के खिलाफ बढ़ती नफरती घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। USCIRF के अध्यक्ष अब्राहम कूपर ने सोशल मीडिया मंचों पर धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ दुष्प्रचार, नफरती भाषण और हिंसा के लिए उकसाने वालों की रोकथाम के बेहतर उपायों की जरूरत पर जोर दिया।

 

 

 


अब्राहम कूपर ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में अल नूर मस्जिद और लिनवुड मस्जिद पर आतंकवादी हमले की पांचवीं बरसी को याद किया जिसकी वजह से इस्लामोफोबिया का मुकाबला करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस की स्थापना हुई थी।

USCIRF के अध्यक्ष अब्राहम कूपर ने कहा कि न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में अल नूर मस्जिद और लिनवुड मस्जिद पर आतंकी हमले के पांच साल पूरे हो .चुके हैं। इस विनाशकारी हमले ने इस्लामोफोबिया के खिलाफ आवाज उठाने हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस घोषित करने के लिए प्रेरित किया था। 

उन्होंने कहा कि हमलावरों ने हत्याओं का सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण किया था, ऐसे में USCIRF सभी सोशल मीडिया मंचों के जरिए दुष्प्रचार करने, नफरत भरे भाषण देने और धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा भड़काने को रोकने के लिए बेहतर तंत्र की मांग करता है।

कूपर ने अमेरिकी सरकार से आग्रह किया कि वह मुस्लिमों को धर्म विरोधी नफरती अपराधों से बचाने में नाकाम विदेशी सरकारों की निंदा करे। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के खिलाफ नफरती अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह जरूरी हो गया है। इसमें देर नहीं की जानी चाहिए।

USCIRF अमेरिकी सरकार से अपील करता है कि वह उन विदेशी सरकारों के खिलाफ कार्रवाई करे जो मुस्लिमों को नफरती अपराधों से बचाने में नाकाम रहती हैं, चाहे वो कोई भी हो। मुस्लिम विरोधी नफरत का यह अभिशाप अब खत्म होना चाहिए।

USCIRF ने भारत में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू किए जाने पर भी चिंता जताई जिसके दायरे से पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों के शिया एवं अहमदिया मुस्लिम शरणार्थियों को बाहर रखा गया है।

संगठन ने अपने बयान में दुनिया में मुसलमानों के खिलाफ पूर्वाग्रह, भेदभाव और हिंसा की घटनाओं का भी उल्लेख किया। उसने बर्मा का जिक्र किया, जहां सैन्य सरकार रोहिंग्या मुसलमानों के नरसंहार के लिए उसे जवाबदेह ठहराने के अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का विरोध कर रहा है। वहीं चीन की उइगर मुसलमानों के साथ किए गए बर्ताव की निंदा की गई। 

USCIRF अमेरिकी कांग्रेस द्वारा मान्य एक स्वतंत्र, द्विदलीय संघीय सरकारी इकाई है। यह विश्व में धार्मिक स्वतंत्रता से जुड़े मामलों की निगरानी, विश्लेषण और रिपोर्ट करती है। साथ ही धार्मिक उत्पीड़न से निपटने और धार्मिक आजादी को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत सिफारिशें देती है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related