अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जैक सुलिवन ने अपनी भारत यात्रा स्थगित कर दी है। बाइडन प्रशासन के सीनियर अधिकारी अन्य मुद्दों के अलावा यूएस-इंडिया इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (ICET) के कार्यान्वयन में प्रगति पर अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के साथ व्यापक बातचीत करने वाले थे। इस साल यह दूसरी बार है जब सुलिवन ने अपनी भारत यात्रा स्थगित की है।
इसकी वजह बताते हुए अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम एशिया में चल रहे घटनाक्रम के कारण एनएसए सुलिवन ने इस सप्ताह भारत की अपनी यात्रा स्थगित की है। प्रवक्ता ने कहा, एनएसए सुलिवन अगली तारीख पर ICET की सालाना मीटिंग करने के लिए तत्पर हैं। वह भारत के साथ बहुआयामी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रतिबद्ध हैं।
सुलिवन पहले इस साल फरवरी में भारत आने वाले थे, लेकिन यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में उभरे संकट की वजह से दौरा स्थगित हो गया था। मई 2022 में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के बीच ICET समझौता हुआ था, जिसके तहत दोनों देश उभरती हुई प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग करेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन क्वाड नेताओं की अगली बैठक का इंतजार कर रहे हैं।राष्ट्रपति क्वाड नेताओं की अगली बैठक के लिए उत्सुक हैं। भारतीय-अमेरिकी लोगों के हित में काम करने के लिए भारत के साथ हमारे प्रयास जारी रहेंगे। साथ ही एक स्वतंत्र, खुले और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए काम करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा हिंद-प्रशांत एवं हिंद महासागर और प्रौद्योगिकी जैसे अहम मुद्दों पर अमेरिका और भारत पहले से कहीं अधिक एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login