ADVERTISEMENTs

कड़क चाय और छोले-भटूरे के दीवाने हैं अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, गौतम अडाणी भी हैरान

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के साथ। / X @gautam_adani

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी भारतीय संस्कृति, खानपान के दीवाने हैं। ये बात एक बार फिर उस समय सामने आई, जब वह गुजरात में अदाणी ग्रुप की खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी फैसिलिटी का दौरा करने गए। 

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में भारतीय संस्कृति को अपनाने और कड़क चाय से लेकर छोले भटूरे के प्रति एरिक गार्सेटी की दीवानगी पर खुशी जताई।  



गौतम अदाणी ने पोस्ट में कहा कि वह खावड़ा में 30 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी फैसिलिटी और मुंद्रा पोर्ट का दौरा करने के लिए अमेरिकी राजदूत के आभारी हैं। इस दौरान अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने भू-राजनीति, एनर्जी ट्रांजिशन और भारत-अमेरिका के संबंधों पर खुलकर बातचीत की। 

उन्होंने आगे कहा कि मुझे ये देखकर काफी हैरानी हुई कि अमेरिकी राजदूत के अंदर कड़क चाय पीने, होली मनाने, क्रिकेट खेलने, हिंदी बोलने, छोले भटूरे खाने के अलावा भारतीय संस्कृति के प्रति अद्भुत प्यार है।

इससे पहले अमरेकी राजदूत गार्सेटी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि गुजरात के खावड़ा में रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट की यात्रा के दौरान भारत के जीरो कार्बन उत्सर्जन लक्ष्यों को आगे ले जाने वाले अदाणी ग्रीन के प्रोजेक्टों के बारे में जाना। ग्रीन ऊर्जा पर्यावरण संरक्षण की आधारशिला है। 
 



भारत में अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने आगे कहा कि इस इलाके और दुनिया के क्लीन-ग्रीन फ्यूचर के लिए समाधान तैयार करने में दोनों देशों के बीच काफी अहम साझेदारी है। 
 
रिपोर्ट्स के अनुसार, अदाणी ग्रुप गुजरात के कच्छ इलाके के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट विकसित कर रहा है। 30 हजार मेगावाट का यह प्रोजेक्ट 538 वर्ग किलोमीटर बंजर जमीन पर फैला है। खावड़ा के इस प्लांट ने महज 12 महीने के अंदर दो गीगावाट बिजली उत्पादन पर काम शुरू करने का रिकॉर्ड बनाया है। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related