रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (आरएनसी) ने हाल ही में पार्टी का पॉलिसी प्लेटफॉर्म-2024 जारी किया है। इसमें इमिग्रेशन सहित कई प्रमुख मुद्दों पर पार्टी के रुख को स्पष्ट किया गया है। पार्टी का यह रोडमैप 15 से 18 जुलाई तक मिल्वौकी में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन से पहले सामने आया है।
इस घोषणा पत्र में 20 वादे शामिल हैं, जिनमें से अधिकतर आव्रजन और गर्भपात जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर डोनाल्ड ट्रम्प के रुख को दर्शाते हैं। इसमें ट्रम्प कैंपेन के स्लोगन को भी आधिकारिक रूप दिया गया है- मेक अमेरिका ग्रेट अगेन।
रिपब्लिकन पार्टी के इस घोषणा में इमिग्रेशन को लेकर ये वादे किए गए हैं:
सीमाओं को सील करना
इस पत्र में खुली सीमा की नीतियों और दक्षिणी सीमा पर प्रवासियों की भारी आमद को रोकने के लिए एक आक्रामक नीति का वादा किया गया है। इसमें ट्रम्प के पिछले कार्यकाल की बॉर्डर पॉलिसी को लागू करना, सीमाई दीवार को पूरा करना, एडवांस तकनीक से लैस करना और दक्षिणी सीमा पर सैनिकों की तैनाती शामिल है।
सख्त इमिग्रेशन कानून
रिपब्लिकन पार्टी ने आईसीई को मजबूत करने, अवैध तरीके से प्रवेश व वीजा ओवरस्टे पर सजा बढ़ाने और रिमेन इन मेक्सिको नीति को बहाल करने की योजना बनाई है। घोषणा पत्र में अमेरिका से गिरोहों, ड्रग डीलरों व कार्टेल को खत्म करने, एलियन एनिमी एक्ट लागू करने, यात्रा प्रतिबंध फिर शुरू करने और बाल तस्करी की समस्या के समाधान जैसे वादे किए गए हैं।
सबसे बड़ा निर्वासन कार्यक्रम
रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान चलाकर डेमोक्रेट्स की 'ओपन बॉर्डर्स पॉलिसी' को पलटने की प्रतिबद्धता जताई है। इसका उद्देश्य अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करने वाले अवैध प्रवासियों को हटाना बताया गया है।
कट्टरपंथियों पर नकेल
रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी मूल्यों के प्रति शत्रुतापूर्ण रुख रखने वालों का प्रवेश रोकने के लिए संघीय कानून का उपयोग करने की योजना बनाई है। इसमें ईसाइयों से नफरत करने वाले कम्युनिस्ट, मार्क्सवादी और समाजवादी शामिल हैं। पार्टी ने कट्टरपंथियों और उनके हमदर्दों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए जांच कड़ी करने पर जोर दिया है।
अवैध प्रवासियों के अड्डे
आरएनसी ने अवैध प्रवासियों के अड्डे बने ऐसे शहरों को फेडरल सरकार से वित्तीय मदद में कटौती की घोषणा की है जो संघीय आव्रजन प्रवर्तन अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं करते हैं। इसमें अवैध आप्रवासियों को आईसीई को सौंपने की जरूरत पर जोर दिया गया है।
मेरिट आधारित इमिग्रेशन
रिपब्लिकन पार्टी ने योग्यता आधारित इमिग्रेशन को प्राथमिकता देने का ऐलान किया है। इसके अलावा चेन माइग्रेशन को समाप्त करने और अमेरिकी श्रमिकों को प्राथमिकता देने जैसे वादे भी किए हैं।
आरएनसी के चेयरमैन माइकल व्हाटले और आरएनसी के सह-अध्यक्ष लारा ट्रंप ने एक बयान में कहा कि केवल राष्ट्रपति ट्रम्प ही हमारी अर्थव्यवस्था, हमारी दक्षिणी सीमा के हालात को सामान्य कर सकते हैं और दुनिया में अमेरिका का पुराना रुतबा लौटा सकते हैं।
उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि रिपब्लिकन पार्टी का प्लेटफॉर्म-2024 एक साहसिक रोडमैप है, जो बाइडेन की धुर वामपंथी नीतियों से इस देश को हुए नुकसान की भरपाई करेगा और राष्ट्रपति ट्रम्प को नवंबर में ऐतिहासिक जीत दिलाकर अमेरिका को फिर से महान बनाएगा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login