अमेरिका के वरिष्ठ राजनयिक डोनाल्ड लू ने लॉस एंजिलिस में जैन समुदाय के लोगों से मुलाकात की है ताकि भारत-अमेरिका संबंधों को सुदृढ़ किया जा सके। खबर है कि दक्षिण और मध्य एशिया के सहायक सचिव डोनाल्ड लू ने हाल ही में लॉस एंजिलिस में जैन समुदाय के सदस्यों के साथ मुलाकात की। सांस्कृतिक कूटनीति के तहत इस मुलाकात से अमेरिका-भारत के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विदेश विभाग की प्रतिबद्धता प्रदर्शित हुई है।
दक्षिणी कैलिफोर्निया के जैन मंदिर की अपनी इस यात्रा के दौरान लू ने लॉस एंजिलिस के विविधतापूर्ण तानेबाने में महत्वपूर्ण योगदान को पहचानते हुए स्थानीय जैन समुदाय से जुड़ने के अवसर के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने दोनों देशों के बीच स्थायी साझेदारी को मजबूत करने में भारतीय अमेरिकियों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर भी जोर दिया।
इस मुलाकात के दौरान लू ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी लोग दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का अभिन्न अंग हैं। मुझे दक्षिणी कैलिफोर्निया में जैन समुदाय के साथ जुड़ने और लॉस एंजिलिस में उनके प्रभावशाली काम के बारे में जानकारी हासिल करने का सौभाग्य मिला है।
इस मुलाकात के दौरान समुदाय के प्रमुख नेता मौजूद रहे। बैठक में एशियाई अमेरिकी और मूल हवाईयन/प्रशांत द्वीपवासी (एएएनएचपीआई) आयोग पर अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार अजय जैन भुटोरिया, जैना के पूर्व अध्यक्ष महेश वाढेर और जैन मंदिर के अध्यक्ष समीर शाह शामिल थे।
इस दौरान भुटोरिया ने भगवान महावीर द्वारा समर्थित शांति, अहिंसा और करुणा जैसे सिद्धांतों को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित करते हुए जैन समुदाय के साथ विदेश विभाग की भागीदारी की सराहना की। उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन और सचिव ब्लिंकन के मार्गदर्शन में मजबूत अमेरिका-भारत संबंधों पर प्रकाश डाला और साझा मूल्यों तथा पारस्परिक हितों को मजबूत करने में इस तरह के जन-संवाद की भूमिका पर जोर दिया।
Honored to hostState Dept Assistant Secretary Ambassador Donald Lu & He said “Indian Americans are the backbone of our strong relationship with India. It was wonderful to connect with the Jain community in Southern California & learn about their many contributions @State_SCA pic.twitter.com/gJNCzwktER
— Ajay Jain (@ajainb) April 24, 2024
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login