ADVERTISEMENTs

सिएटल में भारतीय छात्रा की जान लेने वाले अधिकारी पर नहीं चलेगा मुकदमा

जाह्नवी कंडुला (23) को पिछले साल 23 जनवरी को सिएटल में सड़क पार करते समय पुलिस की एक गाड़ी ने इतनी जोर से टक्कर मारी थी कि वह 100 फुट दूर जाकर गिरी थी। इस मामले में सिएटल पुलिस के अधिकारी केविन डेव पर आरोप लगाया गया था।

अमेरिका में भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला को कार से टक्कर मारकर जान लेने वाले सिएटल पुलिस के अधिकारी केविन डेव के खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा नहीं चलाया जाएगा। किंग काउंटी के अभियोजक कार्यालय का कहना है कि वह केविन डेव के खिलाफ कोई आपराधिक आरोप नहीं लगाएंगे क्योंकि पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। 

बता दें कि जाह्नवी कंडुला (23) को पिछले साल 23 जनवरी को सिएटल में सड़क पार करते समय पुलिस की एक गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। इस घटना में जाह्नवी की मौत हो गई थी। पुलिस की कार डेव चला रहा था। वह अत्यधिक नशे की डोज लेने के एक मामले की सूचना मिलने के बाद 119 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार चलाकर घटनास्थल की तरफ जा रहा था। कार ने जाह्नवी को इतनी जोर से टक्कर मारी थी कि वह 100 फुट दूर जाकर गिरी थी।

इस घटना को लेकर सिएटल पुलिस विभाग उस समय विवादों में आ गया था जब पुलिस अधिकारी के बॉडी कैमरे की फुटेज में एक अधिकारी डेनियर ऑडरर को इस भीषण हादसे पर हंसते देखा गया। उसने इस घटना के पीछे डेव की गलती होने की बात खारिज कर दी थी।

अब किंग काउंटी की प्रॉसीक्यूटिंग अटॉर्नी लीसा मैनियन के हवाले से कहा गया है कि केविन डेव और जाह्नवी कंडूला के मामले में उपलब्ध सभी सबूतों की जांच की जिम्मेदारी हमारे कार्यालय की है। हमने इस मामले में सीनियर अधिकारियों से भी बात की है। हमें लगता है कि इस मामले में डेव के खिलाफ अपराधिक मामला साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं। 

बयान में कहा गया कि हालांकि अभियोजक कार्यालय ने यह पाया है कि सिएटल पुलिस के अधिकारी ऑडरर की टिप्पणियां काफी घटिया और चिंताजनक हैं। ऑडरर को इन टिप्पणियों की वजह से बर्खास्त किया जा सकता है।

ऑडरर का इस हादसे से कोई लेना देना नहीं था लेकिन उसे वीडियो में यह कहते हुए सुना गया था कि वह मर गई है। वह 26 साल की थी। उसकी कोई खास अहमियत नहीं थी। इतना सब कहते हुए वह फोन पर हंस रहा था।

जाह्नवी कंडुला नॉर्थ-ईस्टर्न यूनिवर्सिटी के सिएटल कैम्पस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी। विश्वविद्यालय ने जनवरी 2023 में उसे मरणोपरांत डिग्री देने का ऐलान किया था और कहा था कि वह उसके परिवार को डिग्री सौंपेंगे। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related