भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने 248वां अमेरिकी राष्ट्रीय दिवस चेन्नई में मनाया। इस दौरान उन्होंने खासतौर से अंतरिक्ष खोज और एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग व गणित) में अमेरिका-भारत की बढ़ती साझेदारी की प्रशंसा की।
एरिक गार्सेटी ने चेन्नई स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास की तरफ से आयोजित कार्यक्रम की अगुआई करते हुए दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पर जोर दिया और स्पेस टेक्नोलोजी व एसटीईएम एजुकेशन में संयुक्त प्रयासों पर प्रकाश डाला। अमेरिकी राजदूत ने इन परियोजनाओं खासकर निसार (नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार) मिशन पर अमेरिका-भारत के बीच अंतरिक्ष सहयोग में दक्षिण भारत के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।
I had a blast in Chennai, celebrating the 248th U.S. Independence Day and 230 years of #USIndia cooperation! From green initiatives to industry-leading technology and space commercialization companies, South India is home to some key players in our mission to build a brighter… https://t.co/3Xxenh7rNV
— U.S. Ambassador Eric Garcetti (@USAmbIndia) July 19, 2024
गार्सेटी ने अमेरिकी रॉकेट के जरिए एक भारतीय को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजने की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अंतरिक्ष हमें आपस में जोड़ता है, हमें बताता है कि हम कौन हैं। यह हमारी संकीर्ण पहचानों को खत्म करके हमें सीमाओं से परे ले जाता है। यह हमें एक साथ एक मानव परिवार बनकर रहना सिखाता है।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का प्रतिनिधित्व करने वाले तमिलनाडु के स्कूली शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा कि चेन्नई में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास संचार एवं सहयोग के एक महत्वपूर्ण पुल का कार्य करता है। आइए हम तमिलनाडु और अमेरिका के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करें। आइए हम अपने युवाओं और समुदायों के समृद्ध भविष्य के लिए अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के संसाधनों और विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए साझेदारी और सहयोग की भावना को मजबूत बनाएं।
समारोह में अमेरिकी महावाणिज्य दूत क्रिस होजेस और मशहूर एक्टर कमल हासन भी उपस्थित थे। कमल हासन ने अपने संबोधन में अंतरिक्ष-थीम वाले राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम को एकजुट करने का शक्तिशाली प्रतीक बताया और हालिया अंतरिक्ष अभियानों में महिलाओं के महत्वपूर्ण योगदान की तारीफ की। कार्यक्रम में उभरती गायिका आइना पडियाथ ने अमेरिकी राष्ट्रगान प्रस्तुत किया और पवित्रा चारी ने भारतीय राष्ट्रगान गाया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login