भारत में अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। लोगों में इसे लेकर जबर्दस्त उत्साह और भक्तिभाव है। इसी कड़ी में अमेरिका के न्यू जर्सी में उमिया धाम मंदिर ने 7 दिवसीय उत्सव का आयोजन किया। समापन के एक भाग के रूप में रामलीला का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में रामभक्तों ने अयोध्या में राममंदिर के निर्माण का जश्न मनाया और उत्सव में भाग लिया।
27 जनवरी को उमिया धाम मंदिर में इतिहास रचा गया जब नवरंग नृत्य अकादमी के संस्थापक वर्षा नाइक के निर्देशन में अकादमी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भव्य संगीत नृत्य नाटक रामलीला का मंचन किया गया। इस दौरान नवरंग नृत्य अकादमी के 65 कलाकारों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।
इन 65 प्रतिभागियों में सभी आयु वर्ग के कलाकार शामिल थे। कलाकारों की सुंदर वेशभूषा, रंगमंच की सामग्री और डिजिटल पृष्ठभूमि मुख्य आकर्षण थे। हर दृश्य को वर्षा नाइक ने बखूबी डायरेक्ट किया था। अमेरिका में सबसे बड़ी इस रामलीला को देखने के लिए 1000 से अधिक भक्त आए। रामलीला के अंत में उमियाधाम मंदिर द्वारा महाआरती के बाद भव्य महा प्रसाद का वितरण किया गया।
इस दौरान दर्शकों को ऐसा लग रहा था कि वे अयोध्या में ही हैं। जब कलाकार बने रामचंद्र दर्शकों के बीच आए तो सभी ने उनका स्वागत किया। उमिया धाम मंदिर समिति हर्षद पटेल, महेंद्र पटेल और अरविंद पटेल जैसे प्रमुख लोगों सहित सभी स्वयंसेवकों और समिति के सदस्यों की मदद से रामलीला का आयोजन करती है। इनमें अतुल पटेल, डॉ. किरीट पटेल, कानू भाई पटेल, विष्णु पटेल, बलदेव पटेल, चंदूपटेल, विनोद चोकसी, बॉबी पटेल, जिग्नेश पटेल, दशरत पटेल आदि शामिल हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login