भारत में अगले महीने से लोकसभा चुनाव होने हैं। पार्टी प्रत्याशी अपने प्रचार अभियान के लिए कमर कस चुके हैं। देश भर में उम्मीदवार अपने अपने पक्ष में माहौल तैयार करने की कवायद में जुट गए हैं। लेकिन केरल में एक ऐसा भी उम्मीदवार है, जो न सिर्फ अपने लोकसभा क्षेत्र में बल्कि विदेश में भी जाकर अपने लिए वोट मांग रहा है।
जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। केरल के वडकरा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे शफी परमबिल खाड़ी देशों में बसे भारतवंशियों से गुहार लगा रहे हैं कि वे भारत की चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर उन्हें अपना वोट दें। शफी परमबिल यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) पार्टी के उम्मीदवार हैं जो केरल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा है।
शफी का मुकाबला सीपीएम की प्रमुख नेता केके शैलजा और बीजेपी के प्रफुल्ल कृष्णा से माना जा रहा है। केरल में सभी 20 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आम चुनाव 26 अप्रैल को होने हैं।
हाल ही में शफी परमबिल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे और कतर में प्रवासी समुदाय के बीच अपना चुनावी प्रचार किया। उन्होंने शारजाह इंडियन एसोसिएशन की तरफ से आयोजित एनआरआई सभा को संबोधित करते हुए प्रवासी भारतीयों से आग्रह किया कि यदि संभव हो तो मतदान करने के लिए भारत आने पर विचार करें।
वडकरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कन्नूर और कोझिकोड जिलों में स्थित सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं। वडकारा, कोइलैंडी, पेरम्ब्रा, नादापुरम और कुट्टियाडी कोझिकोड जिले में स्थित हैं जबकि थालास्सेरी और कूथुपरम्बा कन्नूर जिले में हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इन क्षेत्रों में एनआरआई मतदाताओं की महत्वपूर्ण आबादी है, जो मुख्य रूप से खाड़ी देशों में रहते हैं। नदापुरम, कुट्टियाडी और कूथुपरम्बा में एनआरआई मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। इनमें से बहुत से लोग यूएई और सऊदी अरब में बसे हैं।
क्या विदेशों में रहने वाले भारतीय मतदान कर सकते हैं?
नियमों के अनुसार, विदेश में रहने वाला 18 वर्ष से अधिक आयु कोई भी भारतीय जिसने किसी अन्य देश की नागरिकता प्राप्त नहीं की है, वह पासपोर्ट में उल्लिखित अपने भारतीय निवास स्थान वाले निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकृत होने के लिए पात्र है।
चुनाव आयोग का कहना है कि वोटर लिस्ट में नाम होने पर विदेशी मतदाता अपने निर्वाचन क्षेत्र में निर्दिष्ट मतदान केंद्र पर शारीरिक रूप से उपस्थित होकर अपना वोट डाल सकते हैं।
2019 के लोकसभा चुनावों में 25,606 पंजीकृत एनआरआई मतदाताओं ने भारत आकर विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान किया था। इनमें से सबसे ज्यादा 25,091 लोगों ने केरल में अपने वोट डाले थे।
2021 में केरल विधानसभा चुनावों में भी एनआरआई मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया था। इनमें से कई लोगों को कुछ संगठनों द्वारा चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए मुफ्त में भारत आने की सुविधा दी गई थी।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login