Login Popup Login SUBSCRIBE

ADVERTISEMENTs

कॉमेडी हो या रोमांस, एक्शन या ड्रामा, अमेरिकी टीवी पर धूम मचा रहे हैं ये इंडियन स्टार्स

कभी छोटे-मोटे रोल तक सीमित, अब भारतीय मूल के कलाकार अमेरिकी टीवी पर छा गए हैं। लंबे समय तक चले स्टीरियोटाइप्स को तोड़ते हुए, ये कलाकार अब लीड रोल में अपनी दमदार एक्टिंग से सबको हैरान कर रहे हैं। तो आइए, जानते हैं उन बेहतरीन अमेरिकी सीरीज के बारे में जिनमें भारतीय मूल के कलाकारों ने कमाल दिखाया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर / Pexels

अमेरिकी टीवी पर एक बहुत बड़ा बदलाव आया है। अब डाइवर्सिटी यानी अलग-अलग तरह के लोगों को दिखाया जा रहा है। पहले तो सिर्फ छोटे-मोटे रोल में ही भारतीय दिखते थे, लेकिन वो दौर अब गया। पिछले कुछ सालों में कई ऐसे शोज आए हैं जिनमें भारतीय अमेरिकी कलाकारों को अहम किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है। अब तो ये कलाकार लीड रोल में भी नजर आ रहे हैं और अपनी जिंदगी की उतार-चढ़ाव को बखूबी पर्दे पर पेश कर रहे हैं।

ये उन अमेरिकी शोज की लिस्ट है जिनमें भारतीय मूल के कलाकार हैं। कॉमेडी से लेकर एक्शन और इमोशनल ड्रामा तक, हर तरह के शोज इस लिस्ट में हैं। अपना अगला पसंदीदा शो ढूंढने के लिए इस गाइड को जरूर पढ़ें।

द मिंडी प्रोजेक्ट (2012-2015):

मिंडी कॉलिंग ने ये सीरीज बनाई और इसमें काम भी किया है। ये एक धमाकेदार रोमांटिक कॉमेडी है। मिंडी लाहिरी जो एक गायनेकोलॉजिस्ट हैं, अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को ह्यूमर और दिल से निभाती हैं। ये शो इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें एक इंडियन अमेरिकन महिला को लीड रोल में दिखाया गया है। सभी इंडियन ओरिजिन की एक्ट्रेसेज के लिए द मिंडी प्रोजेक्ट हमेशा इंस्पिरेशन रहेगा।

नेवर हैव आई एवर (2020-2023):

ये भी मिंडी कॉलिंग ने ही बनाया है। ये एक कमिंग-ऑफ-एज सिटकॉम है। इसमें देवी विश्वकुमार एक फर्स्ट-जेनरेशन इंडियन अमेरिकन टीनएजर हैं। वह अपने दुख, हाई स्कूल की जिंदगी और अपनी विशिष्ठ सांस्कृतिक पहचान से जूझती हुई दिखाई गई हैं। ये शो बहुत पसंद किया जाता है क्योंकि ये वास्तविक, मजेदार और दिल छू लेने वाला है। इस सीरीज ने एक इंडियन अमेरिकन टीनएजर के असली अनुभवों को दिखाया है, जो वाकई काबिले तारीफ है।

द बिग बैंग थ्योरी (2007-2019):

इस लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम में कुणाल नैय्यर का 'राज कूथरप्पाली' का किरदार बहुत अहम है। हालांकि पहले-पहल उनका किरदार कुछ स्टीरियोटाइप्स में फंसा हुआ लगता था, लेकिन बाद में उनके किरदार का विकास हुआ और सोशल एंग्जायटी और कल्चरल एक्सपेक्टेशन्स से जूझने की मुश्किलों को दिखाया गया। कुणाल नैय्यर ने राज का किरदार बहुत ही वास्तविक तरीके से निभाया है।

ब्रिजर्टन (2022):

हालांकि ये शो सिर्फ भारतीय अमेरिकी किरदारों पर केंद्रित नहीं है, लेकिन इसके दूसरे सीजन में शर्मा बहनें मुख्य भूमिका में हैं। इस रोल को सिमोन ऐशले और चारित्रा चंद्रन ने निभाया है। इस पीरियड ड्रामा में साउथ एशियन कलाकारों को शामिल करना एक बहुत बड़ा कदम था। खासकर सिमोन ऐशले ने केट शर्मा का किरदार बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है। उन्होंने केट के मन के उन विरोधाभासों को बखूबी दिखाया, जो फर्ज और चाहत के बीच उनके अंदर चल रहे थे।

द प्रदीप्स ऑफ पिट्सबर्ग (2024):

ये एक नया कॉमेडी शो है जो पिट्सबर्ग में रहने वाले एक भारतीय परिवार की कहानी दिखाता है। इसमें एक मल्टी-जेनरेशनल इंडियन परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी और मजेदार घटनाओं को दिखाया गया है, जो अमेरिका में आकर बस गए हैं। इस शो में नवीन एंड्रयूज और सिंधु वी ने अमेरिका में रह रहे भारतीय प्रवासियों के जीवन की बारीकियों और जटिलताओं को बेहतरीन तरीके से दिखाया है।

इंडियन मैचमेकिंग (2020-2023):

ये रियलिटी सीरीज इंडियन कल्चर में अरेंज मैरिज की दुनिया की एक झलक दिखाती है। हालांकि ये थोड़ा विवादास्पद भी रहा, लेकिन इस बेहद पॉपुलर सीरीज ने परंपरा, आधुनिक भारतय रिश्तों और सांस्कृतिक स्वीकार्यता पर बहस छेड़ दी।

मिसेज मार्वल (2022):

इमां वेल्लाणी की कमला खान एक अनोखी सुपरहीरो हैं। ये सीरीज देसी कल्चर का एक शानदार जश्न है, जिसमें उनकी सुपरहीरो लाइफ और उनके कल्चरल बैकग्राउंड का मेल दिखाया गया है।

क्वांटिको (2015-2018):

प्रियंका चोपड़ा जोंस ने इसमें एलेक्स पैरिश का किरदार निभाया है, जो एक FBI रिक्रूट है और जिसके पास एक रहस्यमय अतीत है। इस थ्रिलर में उनकी ताकत और हुनर दिखाया गया है, जिससे साबित होता है कि इंडियन एक्टर्स हाई-स्टेक्स अमेरिकन ड्रामा में लीड रोल निभा सकते हैं। इस शो ने कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को हॉलीवुड में काम करने का रास्ता दिखाया।

द ऑफिस (2005-2013):

मिंडी कॉलिंग ने इस आइकॉनिक सीरीज में राइटर और एक्ट्रेस दोनों के तौर पर काम किया और केली कपूर का किरदार निभाया। हालांकि ये एक सपोर्टिंग रोल था, लेकिन उन्होंने कई कॉमेडी मोमेंट्स दिए और कास्ट में जरूरी डाइवर्सिटी भी लाई।

न्यू गर्ल (2011-2018):

हन्ना सिमोन ने सीसी परख का किरदार निभाया, जो एक मॉडल और जेस (मेन कैरेक्टर) की बेस्ट फ्रेंड है। सीसी का किरदार एक मजबूत और आजाद महिला का है। यह रिश्तों और करियर में उसकी जर्नी सीरीज का एक अहम हिस्सा है।

आउटसोर्स्ड (2010-2011):

ये सिटकॉम एक अमेरिकन मैनेजर के इर्द-गिर्द घूमता है जो एक कॉल सेंटर चलाने के लिए इंडिया जाता है। हालांकि इस पर इंडियन्स के स्टीरियोटाइपिंग को लेकर कुछ आलोचना हुई, लेकिन इसमें ज्यादातर इंडियन कलाकार थे और इसने कल्चरल डिफरेंसेज की एक झलक दिखाई।

वेलकम टू चिपेंडेलस (2022):

ये एक हालिया शो है जो एक इंडियन-अमेरिकन एंटरप्रेन्योर सोमेन 'स्टीव' बनर्जी की कहानी बताता है, जिसने चिपेंडेल डांस ट्रूप शुरू किया था। ये एक लिमिटेड सीरीज है जो एक बहुत ही दिलचस्प कहानी दिखाती है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related