गेट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष बिल गेट्स ने ग्रेटर सिएटल एरिया में भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित पहले इंडिया डे समारोह का शुभारंभ किया। सिएटल स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में बुलाया था।
भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लगभग 2000 से अधिक सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रौद्योगिकी, कृषि और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व इनोवेशन के साथ भारत को एक ग्लोबल लीडर के रूप में बताया। उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षित कम लागत वाले टीकों के निर्माण से लेकर भारतीय डायस्पोरा द्वारा दिखाया गया उल्लेखनीय नेतृत्व और भारत के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे तक, भारत की क्षमता न केवल भारतीयों, बल्कि पूरी दुनिया की मदद कर रही है। ग्लोबल साउथ के देश अपने DPI सिस्टम बनाने के लिए भारत के अनुभव का लाभ उठा रहे हैं।
इंडिया डे समारोह में शामिल होने वाले अन्य प्रतिष्ठित लोगों में सांसद सुजैन डेलबेने, सांसद किम श्रायर, एडम स्मिथ, लेफ्टिनेंट जनरल जेवियर ब्रूनसन, पैसिफिक नॉर्थ वेस्ट में अमेरिका के फर्स्ट कॉर्प के कमांडर, रियर एडमिरल मार्क सुकाटो, नॉर्थ वेस्ट के नेवी रीजन के कमांडर, वाशिंगटन के एलजी डेनी हेक, वाशिंगटन के सेक्रेटरी स्टीव हॉब्स और वाशिंगटन सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश स्टीव गोंजालेज शामिल थे। बेलव्यू, टाकोमा, केंट, ऑबर्न, रेंटन, सीटैक, स्नोक्वाल्मी और मर्सर आइलैंड के मेयर भी इंडिया डे समारोह में शामिल हुए।
इस आयोजन में ग्रेटर सिएटल क्षेत्र में पहली बार भारत के सभी राज्यों और क्षेत्रों को झांकी और सांस्कृतिक प्रदर्शनों के माध्यम से दिखाया गया। इनमें एकता में विविधता का थीम था। प्रत्येक झांकी को भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रमुख नेताओं ने मिलकर बनाया था और यह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाता है।
एक और विशेष गेस्टर के रूप में इंडिया डे समारोह को सम्मानित करने के लिए किंग काउंटी, बेलव्यू सिटी (वाशिंगटन), पोर्टलैंड (ओरेगॉन), हिल्सबोरो (ओरेगॉन), टिगार्ड (ओरेगॉन) की सरकारों/शहर परिषदों द्वारा पांच अलग-अलग आधिकारिक घोषणाएं जारी की गईं। वायोमिंग के गवर्नर, मार्क गॉर्डन ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर एक अलग बधाई संदेश भी भेजा। सिएटल और बेलव्यू में कुछ प्रतिष्ठित इमारतों को भी इंडिया डे समारोह के उपलक्ष्य में तिरंगों से सजाया गया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login