Login Popup Login SUBSCRIBE

ADVERTISEMENTs

प्रवासियों पर टिप्पणी एलन मस्क को पड़ी भारी, देनी पड़ी सफाई

एलन मस्क ने हाल ही में बिना दस्तावेजों के अमेरिका में रह रहे अप्रवासियों को बैंक लोन, गिरवी, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, कैलिफोर्निया व न्यूयॉर्क जैसे कुछ राज्यों में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और कॉलेज ट्यूशन जैसी विशेष सुविधाओं को लेकर टिप्पणियां की थीं।

एलन मस्क खुद एक अप्रवासी हैं। / साभार सोशल मीडिया

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में वैध प्रवासियों को अमेरिका में दाखिल होने में आने वाली चुनौतियों को लेकर अपनी आवाज उठाई थी। मस्क खुद अप्रवासी होने के नाते कुशल प्रवासियों की अहमियत जानते हैं। इसी वजह से उन्होंने ऐसे टैलेंटेड लोगों के लिए एक प्रभावी और आसान प्रक्रिया की जरूरत पर जोर दिया था। 

एलन मस्क ने अपने बयान को लेकर अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि गैरकानूनी प्रवासियों के अमेरिका में प्रवेश को लेकर उनकी तरफ से जताई गई चिंताओं को अप्रवासी विरोधी नहीं समझा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैध प्रवासियों के लिए विशिष्ट मानदंडों पर आकस्मिक लीगल इमिग्रेशन सिस्टम में सुधार के लिए अपना दृढ़ समर्थन भी जताया। 
 



इमिग्रेशन के मौजूदा कानूनी ढांचे को लेकर निराशा जताते हुए मस्क ने इसे बिना वजह मुश्किलें पैदा करने वाला और बेहद सुस्त करार दिया। उन्होंने कहा है कि कमजोर कानूनी इमिग्रेशन प्रक्रिया और देश में अवैध रूप से घुसपैठ के मामलों में बहुत ही विरोधाभास है।  



एलन मस्क की यह हालिया टिप्पणी अमेरिका में गैर दस्तावेजी आप्रवासियों के लिए उपलब्ध लाभों और सेवाओं की उनकी आलोचना के मद्देनजर आई है। टेस्ला के बॉस मस्क सीमा संकट से निपटने के तौर तरीकों को लेकर भी अपनी चिंताएं मुखर रूप से जाहिर करते रहे हैं। वह खासतौर से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अवैध आव्रजन से पैदान होने वाले आर्थिक दुष्प्रभावों को उजागर करते रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने बिना दस्तावेज देश में रह रहे अप्रवासियों को बैंक लोन, गिरवी, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, कैलिफोर्निया व न्यूयॉर्क जैसे कुछ राज्यों में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और कॉलेज ट्यूशन जैसी विशेष सुविधाओं को लेकर टिप्पणियां की थीं। उन्होंने अवैध प्रवासियों को इस तरह के फायदे देने के औचित्य पर सवाल उठाया था। उन्होंने ऐसे लोगों द्वारा सरकार के प्रति अपने दायित्वों जैसे कि कर और नागरिक कर्तव्यों से बचने का भी हवाला दिया था। 


 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related