ADVERTISEMENTs

साउथवेस्ट एयरलाइंस के बोर्ड में शामिल हुए राकेश गंगवाल, इसलिए उठाया कदम

साउथवेस्ट के बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष गैरी केली ने कहा कि ट्रैवल टेक्नोलोजी में राकेश गंगवाल की विशेषज्ञता हमारे लिए मूल्यवान साबित होगी क्योंकि हम संचालन और रणनीतिक पहल को मजबूती देने के लिए निवेश जारी रखे हुए हैं।

राकेश गंगवाल भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो की संचालक इंटरग्लोब एविएशन के सह-संस्थापक रहे हैं। / swamedia.com

साउथवेस्ट एयरलाइंस ने विमानन उद्योग के दिग्गज राकेश गंगवाल को अपने निदेशक मंडल में शामिल करन का ऐलान किया है। अमेरिका की इस प्रमुख लो कॉस्ट एयरलाइंस का यह कदम एक्टिविस्ट इन्वेस्टर इलियट के बढ़ते दबाव के बीच रक्षात्मक उपाय के रूप में सामने आया है।

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो की संचालक इंटरग्लोब एविएशन के सह-संस्थापक गंगवाल यूएस एयरवेज ग्रुप, कारमैक्स और ऑफिस डिपो के बोर्ड में भी रह चुके हैं।

साउथवेस्ट के बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष गैरी केली ने कहा कि ट्रैवल टेक्नोलोजी में राकेश की विशेषज्ञता हमारे लिए मूल्यवान साबित होगी क्योंकि हम संचालन और रणनीतिक पहल को मजबूती देने के लिए निवेश जारी रखे हुए हैं। 

शेयरधारकों का ज्यादा रिटर्न दिलाने के लिए बदलाव के पैरोकार इलियट बोर्ड के पुनर्गठन पर जोर दे रहे थे। उनका कहना था कि एयरलाइंस, ग्राहक सेवा और प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता रखने वाले नए और स्वतंत्र निदेशकों को बोर्ड में शामिल किया जाना चाहिए।

कंपनी में 11% हिस्सेदारी रखने वाले एक्टिविस्ट निवेशक इलियन ने साउथवेस्ट एयरलाइंस के निराशाजनक वित्तीय परिणामों का हवाला देते हुए नेतृत्व परिवर्तन का भी आह्वान किया था।

पिछले हफ्ते साउथवेस्ट ने इलियट इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट को एयरलाइंस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने से रोकने के लिए पॉइजन पिल रणनीति अपनाई थी, जिसे कॉर्पोरेट बोर्ड्स द्वारा होस्टाइल टेकओवर को नाकाम करने के लिए प्रयोग किया जाता है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related