अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की गहमागहमी के बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन के समर्थन में एशियाई वोटरों को एकजुट करने के लिए विशेष वर्चुअल इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह 'साउथ एशियंस फॉर बाइडेन' रीलॉन्च इवेंट 25 अप्रैल गुरुवार को ईस्टर्न टाइम के अनुसार शाम 8 बजे शुरू होगा।
यह इवेंट इस मायने में खास होने जा रहा है कि भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के अलावा भारतवंशी कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल, रो खन्ना समेत तमाम प्रमुख नेता इसमें शामिल होंगे। ये नेता इस चुनावी जंग में एएपीआई और दक्षिण एशियाई वोटरों की अहमियत पर अपने विचार सामने रखेंगे।
साउथ एशियंस फॉर बाइडेन की तरफ से फेसबुक पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस इवेंट के लिए bit.ly/SABKICKOFF पर साइनअप किया जा सकता है। इसके प्रतिभागियों में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, कांग्रेस सदस्य जूडी चू, सांसद प्रमिला जयपाल, कांग्रेसी रो खन्ना के अलावा DNC उपाध्यक्ष व डेमोक्रेटिक किसान लेबर पार्टी के अध्यक्ष केन मार्टिन, DNC AAPI कॉकस अध्यक्ष बेल लियोंग होंग शामिल होंगे।
इनके अलावा बाइडेन-हैरिस कैंपेन के वरिष्ठ उप अभियान प्रबंधक क्वेंटिन फुलक्स, कैंपेन के वरिष्ठ सलाहकार सर्जियो गोंजालेस, बाइडेन की व्हाइट हाउस नीति सलाहकार नीरा टंडन, मिनी तिम्माराजू, शिखा हैमिल्टन, जॉर्जिया स्टेट सीनेटर सायरा ड्रेपर, ओहियो हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की प्रतिनिधि डॉ. अनीता सोमानी, न्यूजर्सी होबोकेन के मेयर रविंदर भल्ला भी शामिल होंगे।
इतना ही नहीं, इवेंट की गेस्ट लिस्ट में विस्कॉन्सिन के अटॉर्नी जनरल जोश कौल, कैलिफोर्निया डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष रस्टी हिक्स, उत्तरी कैरोलिना डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष एंडरसन क्लेटन, न्यू हैम्पशायर डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष रेमंड बकले, वर्जीनिया डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष सुसान स्वेकर, कॉलेज डेमोक्रेट्स ऑफ अमेरिका के वाइस चेयर संजय मुरलीधरन और अमेरिका के हाई स्कूल डेमोक्रेट की अध्यक्ष अन्निका क्रोवी भी प्रमुख हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login