एशिया सोसाइटी इंडिया सेंटर (ASIC) की तरफ से अप्रैल के आखिर में पर्दाफाश फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय इस महोत्सव में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका जैसे दक्षिण एशियाई देशों की समकालीन, नॉन-फिक्शन फिल्मों को दिखाया जाएगा।
पहली बार इस महोत्सव को 27-28 अप्रैल 2024 को मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय के कुमारस्वामी हॉल में भी प्रदर्शित किया जाएगा। फेस्टिवल में एंट्री फ्री रहोगी।
‘Parda Faash’, a festival of films from South Asia in collaboration with @goethemumbai and @filmsouthasia. Keep an eye out for the schedule of films! Join us at Coomaraswamy Hall in @CSMVSmumbai on the 27th and 28th of April. pic.twitter.com/A5IL2wUNBZ
— Asia Society India Centre (@AsiaSocietyIC) April 4, 2024
इस फिल्म महोत्सव को Soutasia और Goethe इंस्टीट्यूट मैक्स मुलर भवन, मुंबई के सहयोग से तैयार किया गया है। इसमें प्रदर्शित होने वाली फिल्में जेंडर, सेक्सुएलिटी और हाशिए पर पड़े समुदायों के अधिकारों पर केंद्रित हैं। एएसआईसी ने एक्स पर पोस्ट में फेस्टिवल के बारे में जानकारी दी है।
प्रेस रिलीज में बताया गया है कि इस महोत्सव का उद्देश्य सिनेमा की परिवर्तनकारी शक्ति में विश्वास रखने वाले, भारतीय उपमहाद्वीप के युवा स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के अनूठे काम को सामने लाना और उनका जश्न मनाना है।
इवेंट में 'टांग', 'डिकोडिंग जेंडर', 'द स्टेन्ड डॉन', 'गे इंडिया मैट्रिमोनी', 'बिफोर यू वेयर माई मदर', 'अमिड द विलस', 'गोरखा गिरी' और 'मून ऑन द मैन' जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी। फिल्मों का चयन साउथएशिया 2022 से किया गया है जो नेपाल के काठमांडू में आयोजित द्विवार्षिक नॉन-फिक्शन फिल्म समारोह का रजत जयंती संस्करण है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login