ADVERTISEMENTs

इलिनोइस यूनिवर्सिटी के इस विभाग की कमान सोमनाथ लाहिड़ी को, इग्नू से की है पढ़ाई

अंतरिम चेयरमैन के रूप में सोमनाथ लाहिड़ी आईएसयू के सबसे बड़े विभागों में से एक COB की कमान संभालेंगे।

सोमनाथ लाहिड़ी ने टेनेसी के मेम्फिस विश्वविद्यालय से पीएचडी की है। / Image - ISU

इलिनोइस स्टेट यूनिवर्सिटी (ISU) के कॉलेज ऑफ बिजनेस (COB) ने सोमनाथ लाहिड़ी को अपने मैनेजमेंट डिपार्टमेंट का अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है।

अंतरिम चेयरमैन के रूप में लाहिड़ी आईएसयू के सबसे बड़े विभागों में से एक की कमान संभालेंगे। उनकी जिम्मेदारियों में विश्वविद्यालय स्तर की बैठकों में विभाग का प्रतिनिधित्व करना, पाठ्यक्रम को संशोधित करना और फैकल्टी व छात्रों का सपोर्ट करना शामिल होगा। लाहिड़ी की फोकस सहयोग और तरक्की का माहौल बनाने पर रहेगा।

लाहिड़ी ने अपने अकादमिक करियर में संगठनात्मक रणनीति, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और एमबीए कैपस्टोन वर्ग सहित विभिन्न अंडर ग्रेजुएट एवं ग्रेजुएट लेवल के कोर्स पढ़ाए हैं। उनका शिक्षण अंतरराष्ट्रीय तक फैला है। उन्होंने पनामा में भी अध्यापन किया है। 

सोमनाथ लाहिड़ी एक कुशल विद्वान हैं। उनके शोध कई पत्रिकाओं में छप चुके हैं। उन्होंने कई संपादकीय बोर्डों में भी काम किया है। इसके अलावा उन्होंने सीओबी के अनुसंधान निदेशक के रूप में कॉलेज के अनुसंधान प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

लाहिड़ी ने टेनेसी के मेम्फिस विश्वविद्यालय से पीएचडी की है। इससे पहले वह भारत में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से मानव संसाधन प्रबंधन कोर्स और कलकत्ता विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बीई कर चुके हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related