यूके में भारतीय प्रवासी छात्रों के एक प्रमुख संगठन ने प्रख्यात बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को मानद फैलोशिप से सम्मानित किया है। नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनाई यूनियन (NISAU) यूके ने हाल ही में लंदन के वेम्बले एरेना में शानदार कार्यक्रम के दौरान निगम को यह फेलोशिप प्रदान की।
सोनू निगम को संगीत के क्षेत्र में वैश्विक प्रभाव के लिए यह सम्मान दिया गया है। भारतीय मूल के ब्रिटिश लेबर सांसद वीरेंद्र शर्मा और स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (एसओएएस) में भारतीय संस्कृति के एमेरिटस प्रोफेसर रेचल ड्वायर ने बॉलीवुड सिंगर को इस ऑनरेरी फैलोशिप से सम्मानित किया।
It is our utmost privilege at @nisau_uk to welcome the legendary Sonu Nigam as Honorary Fellow.
— Sanam Arora (@arora_sanam) June 1, 2024
Bestowed at the iconic @OVOArena , tens of thousands of music lovers joined us in celebrating this moment in the life of a most incredible individual, whose voice has been the… pic.twitter.com/YDRNVkF4vw
ब्रिटेन में अपनी कॉन्सर्ट्स की सीरीज के लिए मौजूद सोनू निगम की कार्यक्रम में तारीफ करते हुए NISAU UK की अध्यक्ष सनम अरोड़ा ने कहा कि वह सिर्फ एक म्यूजिक आइकन नहीं हैं, बल्कि संगीत के माध्यम से दिल, दिमाग और देशों को एकजुट करने वाले पुल हैं।
सनम अरोड़ा ने आगे कहा कि चाहे परोपकारी प्रयासों से समुदाय को बढ़ावा देने की बात हो, चाहे लैंगिक समानता की मुहिम हो या फिर कलाकारों के अधिकारों के लिए लड़ना हो, सोनू निगम हमेशा ही बढ़-चढ़कर प्रयास करते रहे हैं। सांसद वीरेंद्र शर्मा ने सम्मान प्रदान करते हुए सोनू निगम को 'सिंगर ऑफ द सेंचुरी' करार दिया।
सोनू निगम को प्रदान की गई मानद फैलोशिप NISAU की तरफ से दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। यह ऐसे लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने भारत, भारत की संस्कृति, शिक्षा एवं सामाजिक विकास की दिशा में अहम योगदान दिया हो। इससे पहले यह फैलोशिप अभिनेत्री शबाना आजमी, लेखक जावेद अख्तर और अध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर समेत कई हस्तियों को दी जा चुकी है।
50 वर्षीय बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में अपना यूके टूर पूरा किया है। इस दौरान उन्होंने लंदन, लीड्स, ग्लासगो और बर्मिंघम में परफॉर्मेंस दी थी। इस दौरान उनके चार्ट-बस्टर गाने जैसे कि 'कल हो ना हो', 'शुक्रान अल्लाह' और 'कभी खुशी कभी गम' आदि के 30 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया गया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login