Login Popup Login SUBSCRIBE

ADVERTISEMENTs

अमेरिकी सिख संगठनों की ट्रंप से अपील- विदेशों से मिल रही धमकियों पर ऐक्शन लो

अमेरिकन सिख कॉकस कमेटी ने कहा, हम करदाता अमेरिकी नागरिक हैं और चाहते हैं कि अमेरिका की धरती पर सभी नागरिक सुरक्षित रहें।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प /

अमेरिका के प्रमुख सिख संगठनों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक आपातकालीन अपील जारी की है, जिसमें अमेरिकी नागरिकों, विशेष रूप से सिख अमेरिकियों को डराने और धमकाने वाले विदेशी सरकारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई। यह अपील अमेरिकन सिख कॉकस कमेटी (American Sikh Caucus Committee), अमेरिकन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (AGPC) और सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी ईस्ट कोस्ट (SCCEC) द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

अमेरिकन सिख कॉकस कमेटी के संस्थापक प्रतिपाल सिंह ने कहा, हम करदाता अमेरिकी नागरिक हैं और चाहते हैं कि अमेरिका की धरती पर सभी नागरिक सुरक्षित रहें। किसी भी विदेशी सरकार को हमारे देश में घुसपैठ कर हमारे नागरिकों को धमकाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। हम अमेरिका के लिए समर्पित हैं और देश की सुरक्षा में विश्वास रखते हैं, लेकिन इस समय हमारी सिख समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। हमें तत्काल कार्रवाई की जरूरत है।

ट्रंप प्रशासन से सुरक्षा की मांग
इन संगठनों ने राष्ट्रपति ट्रंप से अनुरोध किया है कि एफबीआई (FBI) और यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) सिख अमेरिकियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठाएं।

"विदेशी एजेंटों की अमेरिकी धरती पर अदृश्य घुसपैठ एक गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा संकट बनती जा रही है, जो अमेरिका की संप्रभुता और आम जनता के लिए खतरा है," इन संगठनों ने चेतावनी दी।

राष्ट्रीय सुरक्षा में सिख समुदाय की भागीदारी
ट्रंप प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा नीतियों को नए सिरे से तैयार किए जाने के बीच, सिख नेताओं ने यह भी मांग की कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Security Council) में एक विशेष संपर्क अधिकारी की नियुक्ति की जाए, जो अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ विदेशी खतरों से निपटने के प्रयासों की निगरानी करे। इसके अलावा, ये संगठन अमेरिकी कांग्रेस के साथ भी मिलकर काम करने की योजना बना रहे हैं ताकि विदेशी हस्तक्षेप और लक्षित हिंसा के खिलाफ सख्त कानून बनाए जा सकें।

यह सिर्फ सिख समुदाय का मामला नहीं
अमेरिकन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (AGPC) के गुदेव सिंह ने कहा, "यह सिर्फ हमारे समुदाय की सुरक्षा का मामला नहीं है, बल्कि यह अमेरिका के लोकतंत्र और उसके नागरिकों की सुरक्षा की बात है। हम राष्ट्रपति ट्रंप से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ खड़े हों और यह सुनिश्चित करें कि सभी अमेरिकियों के अधिकार और सुरक्षा की रक्षा हो।"

सिख समुदाय ने स्पष्ट किया कि उनकी यह अपील केवल सिखों तक सीमित नहीं है, बल्कि सभी अमेरिकियों को विदेशी हस्तक्षेप और धमकियों से बचाने के लिए है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related