सिख कोअलिशन ने एक नई रिपोर्ट जारी करके भारत सरकार पर सिख समुदाय के अंतरराष्ट्रीय दमन का आरोप लगाया है। इस रिपोर्ट का शीर्षक So Many Targets: Contextualizing Modern Indian Transnational Repression Against the Sikh Community है।
कहा गया है कि यह रिपोर्ट नीति निर्माताओं, मीडिया और नागरिक अधिकार संगठनों को सिख समुदाय के सामने मौजूद कथित खतरे के बारे में आगाह करने के लिए जारी की गई है।
Our latest report, “So Many Targets,” details the context of Indian transnational repression against Sikhs, catalogs instances of TNR against Sikhs based on interviews conducted by our staff, and includes our most up-to-date policy recs. Learn more --> https://t.co/hdas0lHaEa pic.twitter.com/EwAe7TnoHx
— Sikh Coalition (@sikh_coalition) July 22, 2024
इस रिपोर्ट में पुरानी और हालिया कई घटनाओं का जिक्र करके भारत सरकार पर सिख प्रवासियों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दमन का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट में अमेरिका में रहने वाले कई सिखों, गुरुद्वारा प्रशासकों के के अनुभव, इंटरव्यू और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों को पेश किया गया है।
सिख कोअलिशन के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हरमन सिंह ने कहा कि हमने सिखों और सिख नागरिक अधिकार संगठनों को खतरे के बारे में ताजा जानकारी इकट्ठा करके ये रिपोर्ट तैयार की है। हमें उम्मीद है कि यह उन लोगों खासकर नीति निर्माताओं को हालात से अवगत कराएगी, जो इस खतरे से परिचित नहीं हैं। इन लोगों को सिख समुदाय को अंतरराष्ट्रीय दमन से बचाने के लिए आगे आना चाहिए।
सिख गठबंधन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के एक रणनीतिक साझेदार व सहयोगी देश द्वारा सिखों का अंतरराष्ट्रीय दमन एक गंभीर नीतिगत चुनौती है। बाइडेन सरकार ने भी इस दमन के खिलाफ सतर्क रुख अपनाया है।
कहा गया है कि पूर्व ट्रम्प प्रशासन ने भी पर्याप्त कदम नहीं उठाए थे। यह रिपोर्ट इसके खिलाफ मजबूत प्रतिक्रिया नीति तैयार करने में आने वाली मुश्किलों को रेखांकित करती है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login