सिखों के प्रमुख संगठन सिख कोएलिशन ने हरमन सिंह को नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है। सिंह नवंबर 2021 में सीनियर मैनेजर (एजुकेशन) के रूप में सिख संगठन में शामिल हुए थे। पिछले साल जुलाई में उन्होंने पॉलिसी और एजुकेशन मामलों के निदेशक की जिम्मेदारी संभाली थी।
हरमन सिंह ने संगठन के शैक्षिक कार्यों और पैरोकारी अभियानों का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है, राज्य विधानसभाओं के सामने गवाही दी है, विभिन्न विषयों पर कांग्रेस और प्रशासन के साथ भागीदारी की है। इसके अलावा वह सिखों की सुरक्षा और उनके नागरिक अधिकारों को लेकर भी सक्रिय रहे हैं।
As a way of introduction to our new Executive Director, Harman Singh, watch this short video of him discussing the concept of Chardi Kala and how the Sikh Coalition is working to make education more inclusive as a key to reducing the hate that we see in our schools & in society pic.twitter.com/4luVrDDfLC
— Sikh Coalition (@sikh_coalition) May 8, 2024
सिख कोएलिशन में शामिल होने से पहले हरमन सिंह मिशिगन विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर और अकैडमिक ऑडिटर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। वह वेन स्टेट यूनिवर्सिटी में सात साल तक अकैडमिक काउंसलर भी रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने Seva4Everyone की सह-स्थापना भी की है। यह संगठन डेट्रायट के निवासियों की बुनियादी समस्याओं के समाधान और सिख युवाओं को परामर्श देने का भी काम करता है।
हरमन सिंह ने अपनी नई भूमिका पर कहा कि मैं सिख कोएलिशन में अपनी नई भूमिका को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हम अमेरिका में सिखों के नागरिक अधिकारों की रक्षा और उनके विस्तार के लिए काम करते रहेंगे। हम देश भर में सिखों के प्रति जागरूकता को लेकर पीढ़ीगत बदलाव पर भी जोर दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ये समय हमारे पंथ के लिए एक महत्वपूर्ण है। हमें नफरत, भेदभाव और धमकियों से लेकर अंतरराष्ट्रीय दमन तक कई तरह के खतरों का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मैं देश भर में संगतों के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हूं।
सिख कोएलिशन ने अपनी लीडरशिप टीम में कई और बदलाव किए हैं। ग्राहम एफ वेस्ट अब संचार एवं नीति के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगे। रुचा कौर को शिक्षा एवं सामुदायिक विकास मामलों का प्रबंध निदेशक और गिजेल क्लैपर को कानूनी निदेशक नामित किया गया है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login