Login Popup Login SUBSCRIBE

ADVERTISEMENTs

इस भारतवंशी ने जीती हॉलीवुड एक्टर देव पटेल जैसा दिखने की प्रतियोगिता, इनके बारे में जानिए

एक्टर देव पटेल जैसा दिखने वाली प्रतियोगिता में 20 लोगों ने हिस्सा लिया। कैलिफोर्निया के सैन होजे शहर में रहने वाले इस भारतवंशी ने प्रतियोगिता जीती। इनके बारे में जानिए

देव पटेल और जयप्रीत हुंदल / Instagram

कैलिफोर्निया के शहर सैन होजे शहर के 25 वर्षीय जयप्रीत हुंदल ने हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर देव पटेल जैसा दिखने की प्रतियोगिता जीती है। इस प्रतियोगिता में 20 लोगों ने भाग लिया। बीते 10 नवंबर को डोलोरेस पार्क में हुई प्रतियोगिता में हुंदल ने यह ईनाम जीता। प्रतियोगिता जीतने के बाद से वो सुर्खियां बटोर रहे हैं। लोगों में उनके बारे में जानने का कौतूहल है कि कौन देव पटेल जैसा दिखता है? इनके बारे में जानते हैं...

20 प्रतियोगियों के बीच, भारतवंशी हुंदल ने ईनाम के तौर पर 50 डॉलर का चेक, एक "मंकी मैन" प्रतिमा और एक गुलदस्ता जीता। टिकटॉक के प्रोडेक्ट मैनेजर हुंदल ने अपने कई प्रतिस्पर्धियों की तरह पटेल की फिल्मों के दृश्यों को तैयार कर दर्शकों के वोट से 'देव पटेल लुक-अलाइक' प्रतियोगिता जीती।

हुंदल ने जीत के बाद सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल को बताया, "मेरी गर्लफ्रेंड हर समय मुझे परेशान करती रहती है... वह हमेशा कहती है कि मैं देव पटेल या (बॉलीवुड अभिनेता) रणवीर सिंह जैसा दिखता हूं।" "मुझे एहसास नहीं था कि मैं वास्तव में जीतूंगा।"

इस कार्यक्रम का आयोजन दो दोस्तों, 26 वर्षीय सितारा बेलम और 27 वर्षीय तस्नीम खांडाकर ने किया था, जिन्होंने न्यूयॉर्क शहर में टिमोथी चालमेट जैसी दिखने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद इस विचार की कल्पना की थी। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related