ADVERTISEMENTs

भारतवंशी सांसद के प्रयासों से बदलेगी अमेरिका में लाखों लोगों की जिंदगी, मेडिकल कर्ज का बोझ होगा खत्म

अमेरिका में हर 10 में से चार बालिग व्यक्ति स्वास्थ्य देखभाल संबंधी कर्ज के बोझ तले दबा है। प्रत्येक 12 वयस्कों में से एक व्यक्ति के ऊपर भारी वित्तीय जिम्मेदारी है। यह बिल इस कर्ज को खत्म करने के लिए लाया गया है।

रो खन्ना समेत कई सांसदों ने मेडिकल कर्ज खत्म करने के लिए विधेयक पेश किया है। / X @RepRoKhanna


अमेरिका के भारतवंशी सांसद रो खन्ना और सहयोगी सांसदों ने अमेरिकियों के ऊपर से 220 अरब डॉलर का मेडिकल कर्ज खत्म करने के लिए एक विशेष विधेयक पेश किया है। विधेयक को पेश करने वाले सांसदों में रो खन्ना के अलावा सीनेटर बर्नी सैंडर्स, जेफ मर्कले और राशिदा तालिब शामिल हैं। 

इस विधेयक का उद्देश्य नागरिकों के मेडिकल कर्ज को पूरी तरह खत्म करना, उसे क्रेडिट रिपोर्ट से हटाना और भविष्य में चिकित्सा ऋण का बोझ कम करने के उपाय करना है। अमेरिका में 100 मिलियन से अधिक नागरिक विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य देखभाल ऋण के बोझ तले दबे हैं। इसमें से 20 मिलियन लोगों को 250 डॉलर से अधिक के अनपेड मेडिकल बिलों का सामना करना पड़ रहा है। 



दूसरे शब्दों में कहें तो अमेरिका में हर 10 में से चार बालिग व्यक्ति स्वास्थ्य देखभाल संबंधी कर्ज के बोझ तले दबा है। प्रत्येक 12 वयस्कों में से एक व्यक्ति के ऊपर भारी वित्तीय जिम्मेदारी है। महिलाओं खासकर अश्वेत अमेरिकियों और ग्रामीण क्षेत्रों व दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लोगों इसका दवाब ज्यादा महसूस करते है। 

चिंता की बात ये है कि हर तीन अश्वेत अमेरिकियों में से एक के ऊपर चिकित्सा बिल ओवरड्यू हो चुके हैं। लगभग आधी अमेरिकी महिलाएं और दक्षिण में रहने वाले लगभग आधे वयस्क इसी तरह की समस्या झेल रहे हैं। कैसर फैमिली फाउंडेशन के अनुसार, लगभग 75 प्रतिशत अमेरिकी वयस्क अप्रत्याशित चिकित्सा बिलों को लेकर चिंतित हैं। 

अमेरिका जनता का एक बड़ा हिस्सा इस चिकित्सा ऋण को रद्द करने के पक्ष में है। 84 फीसदी रिपब्लिकन भी ऐसा ही चाहते हैं। मतदान के दौरान दो-तिहाई अमेरिकियों ने पार्टी लाइन से हटकर चिकित्सा ऋण माफ करने का समर्थन किया था। इस मेडिकल डेट कैंसिलेशन एक्ट में कई प्रमुख उपायों का प्रावधान हैं। 

रो खन्ना ने कहा कि हमारी मौजूदा स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली अमेरिकियों को दिवालिया बना रही है। मैंने उन लोगों की दिल दहलाने वाली कहानियां सुनी हैं, जिन्होंने भारी खर्च की वजह से डॉक्टरों के अपॉइंमेंट तक छोड़ दिए। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया क्योंकि वे अपनी इलाज और दवाओं का खर्च नहीं उठा सकते थे। 

उन्होंने कहा कि मुझे चिकित्सा ऋण को रद्द करने, क्रेडिट रिपोर्ट से इसे हटाने और हमारे सिस्टम को सुधारने के इस प्रयास में सीनेटर सैंडर्स का सहयोग मिलने पर बहुत खुशी है। यह बिल लाखों अमेरिकियों की जिंदगी बदल देगा।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related