रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Rochester Institute of Technology - RIT) में कमेंसमेंट डे सेरेनी 10 मई को आयोजित की जाएगी। इस दौरान 4,000 से अधिक स्नातकों के अलावा चार प्रतिष्ठित नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। इनमें माइक्रोन टेक्नोलॉजी के प्रेसिडेंट व सीईओ संजय मेहरोत्रा भी शामिल हैं।
संजय मेहरोत्रा को इंस्टिट्यूट की तरफ से डॉक्टरेट ऑफ ह्यूमेन लेटर्स में मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। संजय के नेतृत्व में माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की की है। न्यूयॉर्क में प्रस्तावित अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट इसका प्रमुख उदाहरण है।
#RIT will confer honorary degrees to four outstanding individuals at the 2024 #commencement ceremony on Friday, May 10. Pattie Moore, Sanjay Mehrotra, Garth Fagan, and Rita Colwell will be recognized alongside more than 4,000 graduates. #WomenOfRIT https://t.co/eh39CVrECW
— RIT (@RITtigers) March 20, 2024
मेहरोत्रा को सेमीकंडक्टर मेमोरी इंडस्ट्री में 40 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह सैनडिस्क के सह संस्थापक रहे हैं। उनकी अगुआई में ही सैनडिस्क फॉर्चून 500 कंपनियों में शामिल हुई थी। बाद में 2016 में सैनडिस्क का वेस्टर्न डिजिटल ने अधिग्रहण कर लिया था।
संजय इंटीग्रेटेड डिवाइस टेक्नोलॉजी, SEEQ टेक्नोलॉजी और इंटेल जैसी प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों में काम कर चुके हैं। उनके नाम पर 70 से अधिक पेटेंट हैं। 2022 में उन्हें नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग में चुना जा चुका है।
संजय मेहरोत्रा 18 साल की उम्र में भारत से अमेरिका आए थे। उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी बर्कले से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस में स्नातक और मास्टर डिग्री हासिल की। 2009 में उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस एक्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम से जुड़कर आगे की शिक्षा हासिल की।
आरआईटी के अध्यक्ष डेविड मुनसन ने कहा कि विज्ञान, इंजीनियरिंग, कला एवं डिजाइन और समग्र रूप से समाज में अग्रणी योगदान देने वाले इन प्रतिष्ठित नागरिकों को मानद डिग्री से सम्मानित करके हमें बेहद खुशी हो रही है।
डेविड ने आगे कहा कि इनके द्वारा हासिल की गई उपलब्धियां उनकी रचनात्मकता, प्रतिभा और दृढ़ता का प्रमाण हैं। ये हमारे इंस्टिट्यूट के छात्रों और समस्त आरआईटी समुदाय के लिए एक प्रेरणास्त्रोत की तरह हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login