ADVERTISEMENTs

अमेरिका चुनावः भारतीय पत्नी के बहाने जेडी वेंस पर नस्लीय हमले, उन्होंने दिया तगड़ा जवाब

डोनाल्ड ट्रम्प का रनिंग मेट चुने जाने के बाद से ही जेडी वेंस को उनकी भारतीय मूल की अमेरिकी पत्नी को लेकर नस्लवादी हमलों का सामना करना पड़ रहा है।

जेडी वेंस ने अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकरी पर नस्लीय हमलों का बचाव किया है। / Image - JD Vance for Senate

अमेरिकी चुनाव में उपराष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन प्रत्याशी जेडी वेंस ने अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकरी पर किए जा रहे नस्लीय हमलों का बचाव किया है और उनकी जमकर तारीफ की है। 

डोनाल्ड ट्रम्प का रनिंग मेट चुने जाने के बाद से ही जेडी वेंस को उनकी भारतीय मूल की अमेरिकी पत्नी को लेकर नस्लवादी हमलों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं में से एक हैं श्वेत वर्चस्ववादी निक फ्यूएंट्स, जिन्होंने उषा पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। निक वही हैं, जिन्होंने 2022 में ट्रम्प के साथ मार-ए-लागो में डिनर किया था। 

रिपब्लिकन सीनेटर जेडी वेंस ने द वीक पर एबीसी के जोनाथन कार्ल से बातचीत में निक की तरफ इशारा करते हुए कहा कि देखिए ये लोग मेरी पत्नी को निशाना बना रहे हैं। मेरी पत्नी सुंदर है, स्मार्ट है। उषा से कैसा इंसान शादी कर सकता है? कोई बहुत ही स्मार्ट और भाग्यशाली आदमी।

वेंस ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर ये लोग मुझ पर हमला करना चाहते हैं या मेरे विचारों, मेरे नीतिगत विचारों, मेरे व्यक्तित्व पर हमला करना चाहते हैं तो मुझसे बात करें। लेकिन मेरी पत्नी पर हमला मत कीजिए। वह आपके दायरे से बाहर हैं।

रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए वेंस के नामांकन के बाद प्रमुख श्वेत वर्चस्ववादी निक ने उषा की भारतीय विरासत को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि ये आदमी आखिर है कौन? क्या हम उम्मीद कर सकते हैं कि जिस व्यक्ति की पत्नी भारतीय है और जो अपने बच्चे का नाम विवेक रखता है, वह श्वेत पहचान का समर्थन करेगा? 

दिस वीक के को-एंकर जोनाथन कार्ल ने बताया कि निक फ्यूएंट्स ने 2022 में मार-ए-लागो में ट्रम्प के साथ भोजन किया था। ट्रम्प ने बाद में दावा किया कि फ्यूंटेस को रैपर ये, जिन्हें पहले कान्ये वेस्ट के नाम से जाना जाता था, लेकर आए थे और उन्हें पता नहीं था कि फ्यूएंट्स कौन था।

इस पर वेंस ने कहा कि ठीक ही है डोनाल्ड ट्रम्प को इनके बारे में कुछ पता नहीं था, और सीधी बात ये है कि हमें इनकी (फ्यूएंट्स) की परवाह नहीं है।

इस पर कार्ल ने आगे कहा कि चलो मान लेते हैं कि हिटलर की प्रशंसा करने वाले कान्ये वेस्ट निक को ट्रम्प के पास लेकर गए थे। यह डेढ़ साल पहले की बात है। लेकिन ट्रम्प ने अभी तक इस शख्स की कड़ी निंदा नहीं की है। अब उसने जो  कहा है, लेकिन वह है तो श्वेत वर्चस्ववादी ही न।

वेंस ने अपने जवाब में कहा कि देखिए जहां तक मुझे जानकारी... राष्ट्रपति ट्रम्प इस प्रकरण की अपने स्तर पर काफी निंदा कर चुके हैं। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related