अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय मूल के सांसद राजा कृष्णमूर्ति को वॉटर एनवायरनमेंट फेडरेशन (WEF) की तरफ से 2023 के पब्लिक ऑफिशियल्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। WEF वर्जीनिया में स्थित एक गैर-लाभकारी संस्था है जो दुनिया भर में वॉटर क्वालिटी प्रोफेशनल्स को जल गुणवत्ता शिक्षा, प्रशिक्षण देकर व्यावसायिक संभावनाओं तक पहुंच प्रदान करती है।
यह पुरस्कार सांसद राजा कृष्णमूर्ति को स्वच्छ जल कानून, सार्वजनिक नीति, सरकारी सेवा और सार्वजनिक क्षेत्र में ऐसे महत्वपूर्ण योगदान के लिए मान्यता देता है जिससे जल पर्यावरण में सुधार संभव हो सका है।
इस अवसर पर राजा कृष्णमूर्ति की जल सुरक्षा को बढ़ावा देने में उनके प्रयासों और पैरवी के लिए सराहना की गई। खासतौर से ग्रेट लेक्स रिस्टोरेशन एक्ट, , the per- and polyfluoroalkyl substances (PFAS) Action Act और 2021 के द्विदलीय बुनियादी ढांचा कानून से वित्त पोषित विभिन्न स्थानीय जल परियोजनाओं में उनके योगदान को सराहा गया।
"I want to thank the @WEForg for the honor of the 2023 Public Officials Award and for their continued efforts to improve water quality across the country and the world." https://t.co/a4Kbh5NfU0
— Raja Krishnamoorthi (@RajaForCongress) April 12, 2024
सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने इस मौके पर कहा कि मैं 2023 के पब्लिक ऑफिशियल्स अवॉर्ड के लिए और देश व दुनिया भर में पानी की गुणवत्ता में सुधार के निरंतर प्रयासों के लिए वॉटर एनवायरनमेंट फेडरेशन को धन्यवाद देना चाहता हूं।
उन्होंने कहा कि मजबूत और कार्यशील समाज के लिए स्वच्छ पानी बेहद आवश्यक है। 1928 से WEF ने सभी को स्वस्थ एवं सुरक्षित जल उपलब्ध कराने के लिए पेशेवरों को प्रशिक्षित करने पर फोकस किया है। मैं जल के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण निवेश के लिए डब्ल्यूईएफ और कांग्रेस में अपने सहयोगियों के साथ काम करता रहूंगा।
गौरतलब है कि पब्लिक ऑफिशियल्स अवॉर्ड किसी ऐसे निर्वाचित या नियुक्त सार्वजनिक प्राधिकारी को प्रदान दिया जाता है जिसने जल पर्यावरण में सुधार के उद्देश्य से स्वच्छ जल कानून, सार्वजनिक नीति, सरकारी सेवा या अन्य किसी सार्वजनिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login