ADVERTISEMENTs

प्रतिनिधि अमी बेरा ने भारत में दलाई लामा से मुलाकात की, जताया स्वायत्तता के लिए समर्थन

मुलाकात के बाद बेरा ने कहा कि द्विदलीय कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा के दौरान परम पावन दलाईलामा से मिलना बड़े सम्मान की बात थी।

धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात के दौरान अमी बेरा / Courtesy Photo

इंडो-पैसिफिक हाउस फॉरेन अफेयर्स उपसमिति के रैंकिंग सदस्य और अमेरिकी प्रतिनिधि अमी बेरा, एम.डी. (सीए-06), ने धर्मशाला, भारत में 14वें दलाई लामा से मुलाकात की। बेरा एक द्विदलीय कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। 

दलाई लामा से मुलाकात के बाद प्रतिनिधि बेरा को केंद्रीय तिब्बत प्रशासन द्वारा आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल ने तिब्बती लोगों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिकी कांग्रेस के अटूट समर्थन की पुष्टि की और बीजिंग से बिना किसी पूर्व शर्त के वार्ता के वास्ते लौटने का आग्रह किया ताकि बातचीत के जरिए एक समाधान तक पहुंचा जा सके। बकौल बेरा इससे तिब्बती लोगों के लिए सार्थक और स्थायी स्वायत्तता प्राप्त हो सकेगी।

मुलाकात के बाद बेरा ने कहा कि द्विदलीय कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा के दौरान परम पावन दलाईलामा से मिलना बड़े सम्मान की बात थी। मैं दलाई लामा के करुणा, क्षमा और हमारी साझा मानवता को अपनाने के महत्व के संदेश से प्रेरित हूं। मुझे तिब्बती लोगों की स्वतंत्रता और आत्मनिर्णय की खोज में उनके अटूट समर्थन में अपने सहयोगियों के साथ खड़े होने पर गर्व है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related