ADVERTISEMENTs

रीमा पोद्दार का ओशनियरिंग इंटरनेशनल बोर्ड में चयन

मीडिया से साझा जानकारी के अनुसार पोद्दार को बोर्ड की नामांकन, कॉर्पोरेट गवर्नेंस और स्थिरता समिति में भी नियुक्त किया गया है। उनके कार्यालय का प्रारंभिक कार्यकाल 2026 में ओशनियरिंग के शेयरधारकों की वार्षिक बैठक तक विस्तारित होगा।

रीमा एक स्वतंत्र व गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। / Image : X@Reema Poddar

भारतीय-अमेरिकी बिजनेस एक्जीक्यूटिव रीमा पोद्दार को टेक्सास स्थित प्रौद्योगिकी कंपनी ओशनियरिंग इंटरनेशनल इंक के निदेशक मंडल में दो साल के लिए चुना गया है। रीमा एक स्वतंत्र व गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। 

मीडिया से साझा जानकारी के अनुसार पोद्दार को बोर्ड की नामांकन, कॉर्पोरेट गवर्नेंस और स्थिरता समिति में भी नियुक्त किया गया है। उनके कार्यालय का प्रारंभिक कार्यकाल 2026 में ओशनियरिंग के शेयरधारकों की वार्षिक बैठक तक विस्तारित होगा।

पोद्दार के पास उत्पाद रणनीति, उत्पाद विकास और डिजिटल व्यवसाय परिवर्तन सहित सॉफ्टवेयर उद्योग का 30 वर्षों का अनुभव है। उन्हें डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड सर्विसेज, साइबर सुरक्षा, औद्योगिक स्वचालन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और विविधता, इक्विटी तथा समावेशन में अग्रणी के रूप में मान्यता दी गई है।

रीमा ने स्टार्टअप्स से लेकर फॉर्च्यून 500 कॉरपोरेशन तक वैश्विक फर्मों में कार्यकारी भूमिकाओं में काम किया है। इसमें जनरल इलेक्ट्रिक, जीई डिजिटल, एमर्सन, फिलिप्स, टेराडेटा कॉर्पोरेशन, ऐडफेंडर इंक., ऑप्टिमआईज.एआई और इंटेलुशन, इंक. में कार्यकारी की भूमिकाएं शामिल हैं।

पोद्दार वर्तमान में मेरिडियनलिंक, इंक. और एक्सियन लैब्स ग्रुप होल्डिंग्स इंक. के निदेशक मंडल और ऑप्टिमआईज़.एआई के सलाहकार बोर्ड में कार्यरत हैं। इससे पहले पोद्दार ने यूसी सैन डिएगो जैकब्स स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के डीन के कॉर्पोरेट काउंसिल बोर्ड ऑफ एडवाइजर्स में काम किया था। पोद्दार के पास बैंगलोर विश्वविद्यालय, भारत से कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर्स और महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, भारत से भौतिकी में मास्टर्स की डिग्री है।

ओशनियरिंग बोर्ड के अध्यक्ष केविन मैकएवॉय ने कहा कि हमें ओशनियरिंग बोर्ड में सुश्री पोद्दार का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। एक अनुभवी प्रौद्योगिकी कार्यकारी और सम्मानित विचार नेता और परिवर्तन एजेंट के रूप में उनकी सफलताओं से हमारी रणनीतिक, रोबोटिक्स-केंद्रित दृष्टि मजबूत होगी।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related