ADVERTISEMENTs

भारतीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी 8 सितंबर से अमेरिका दौरे पर, ये है पूरा कार्यक्रम

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने बताया कि राहुल गांधी अमेरिका यात्रा के दौरान डलास और वॉशिंगटन डीसी में छात्रों, टेक्नोक्रेट्स, शिक्षाविदों के अलावा समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

राहुल गांधी डलास में टेक्सास यूनिवर्सिटी के छात्रों से भी बातचीत करेंगे। / X @RahulGandhi

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी सितंबर में तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने बताया कि राहुल इस दौरान डलास और वॉशिंगटन डीसी में छात्रों, टेक्नोक्रेट्स, शिक्षाविदों के अलावा समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

सैम पित्रोदा ने एक्स पर एक वीडियो मैसेज में राहुल के अमेरिका दौरे का विवरण साझा किया। उन्होंने बताया कि भारत में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी 8 सितंबर से अमेरिका का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। 



पित्रोदा ने विस्तार से बताया कि राहुल गांधी 8 सितंबर को डलास में होंगे और 9 और 10 सितंबर को वाशिंगटन डीसी में होंगे। डलास में वह टेक्सास यूनिवर्सिटी के छात्रों, शिक्षाविदों और समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेंगे। वह टेक्नोक्रेट्स से भी मिलेंगे। उसके बादडलास के नेताओं के साथ रात्रिभोज करेंगे। 

पित्रोदा ने बताया कि अगले दिन राहुल गांधी वाशिंगटन डीसी जाएंगे, जहां वह इसी तरह विभिन्न लोगों से मिलेंगे। इनमें कई थिंक टैंक और नेशनल प्रेस क्लब के सदस्य भी शामिल होंगे। 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के भारत में नेता विपक्ष बनने के बाद से बहुत से प्रवासी भारतीय, टेक्नोक्रेट्स, बिजनेस लीडर्स, स्टूडेंट्स और मीडिया व राजनीतिक जगत के लोग उनसे संवाद करना चाहते हैं और उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। इसी को देखते हुए उनका ये कार्यक्रम तैयार किया गया है।

गौरतलब है कि भारत के लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी सरकार को अपने दम पर बहुमत हासिल करने से रोकने का एक बड़ा श्रेय राहुल गांधी को दिया जा रहा है। हाल के समय में उनकी राजनीतिक आक्रामकता में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने कई मुद्दे ऐसे उठाए हैं, जिन पर मोदी सरकार को जवाब देना पड़ा है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related