ADVERTISEMENTs

राहुल गांधी ने चुनावी जीत पर ट्रम्प को दी बधाई, हैरिस की इस बात के लिए की तारीफ

ट्रम्प को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका के लोगों ने देश के भविष्य को लेकर आपके विजन पर भरोसा जताया है।

भारत में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ट्रम्प और हैरिस दोनों को पत्र लिखे हैं। / Facebook @rahul gandhi

भारत में विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के चुनाव में जीत हासिल करने वाले निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पत्र लिखकर बधाई दी है। राहुल ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार रहीं कमला हैरिस को भी पत्र लिखकर तारीफ की है। 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ट्रम्प को लिखे पत्र में कहा है कि अमेरिका के लोगों ने देश के भविष्य को लेकर उनके विजन पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक मित्रता है जो लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में निहित है। 

राहुल ने ट्रम्प से कहा कि हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में दोनों राष्ट्रों के आपसी हित के जुड़े क्षेत्रों में सहयोग और गहरा बनेगा। मुझे उम्मीद है कि हम भारतीयों और अमेरिकियों दोनों के लिए अवसरों के विस्तार की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।

वहीं, कमला हैरिस को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने उन्हें उत्साहपूर्ण राष्ट्रपति अभियान के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि उम्मीद का आपका एकीकृत संदेश बहुत से लोगों को प्रेरित करता रहेगा। राहुल ने कहा कि बाइडन प्रशासन में भारत-अमेरिका ने वैश्विक महत्व के मुद्दों पर सहयोग को गहरा किया है। 

उन्होंने आगे कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता हमारी मित्रता का मार्गदर्शन करती रहेगी। उपराष्ट्रपति के रूप में लोगों को एक साथ लाने और मिलकर कार्य करने के आपके दृढ़ संकल्प को याद किया जाएगा। मैं आपके भविष्य के प्रयासों के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं।

इससे पहले, लोकसभा में राहुल गांधी ने एक्स पर अपने संदेश में कहा था कि डोनाल्ड ट्रम्प आपको जीत पर बधाई, अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे कार्यकाल की सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं। उन्होंने हैरिस के लिए संदेश में लिखा था कि आपके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं।

ट्रम्प की जीत पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य नेता भी शुभकामनाएं दे चुके हैं। पीएम मोदी तो ट्रम्प को सबसे पहले बधाई देने वाले कुछ चुनिंदा विदेशी नेताओं में शामिल थे। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related