भारत में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के लोकसभा चुनाव में प्रचार से गैरहाजिर रहने पर पिछले कुछ दिनों से सवाल उठ रहे थे। अब दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राघव चड्ढा को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है।
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि राघव चड्ढा आंख की सर्जरी के लिए इस वक्त ब्रिटेन में हैं। उन्होंने कहा कि राघव अपनी आंखों की समस्या के इलाज के लिए ब्रिटेन में हैं। मुझे बताया गया कि उनकी समस्या काफी गंभीर है। अगर समय पर इलाज नहीं कराया जाता तो उनकी आंखों की रोशनी खत्म होने की भी आशंका थी।
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं उनके जल्दी ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जैसे ही वह ठीक हो जाएंगे, भारत वापस आएंगे और पार्टी के प्रचार अभियान में शामिल होंगे।
राघव चड्ढा के बारे में बताएं तो 11 नवंबर 1988 को नई दिल्ली में जन्मे राघव ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंसी में डिग्री ली है। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकनोमिक्स से EMBA सर्टिफिकेट कोर्स भी किया है।
महज 26 साल की उम्र में 2015 में दिल्ली का विधायक बनने से पहले राघव डेलोयट और ग्रांट थॉम्पसन जैसी कंपनियों में काम कर चुके हैं। साल 2022 में उन्हें पंजाब से राज्यसभा सांसद मनोनीत किया गया था। वह फिलहाल उच्च सदन के सबसे कम उम्र के सांसद हैं।
इलाज के लिए विदेश में होने के बावजूद आप सांसद राघव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से लेकर सुनीता केजरीवाल द्वारा सक्रिय राजनीति में कदम रखने तक पार्टी के घटनाक्रमों पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते रहे हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login