भारत की एमएमए फाइटर पूजा तोमर ने अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) में इतिहास रच दिया है। पूजा न केवल UFC के साथ साइन अप करने वाली पहली भारतीय महिला फाइटर हैं बल्कि ऐसी पहली भारतीय भी बन गई हैं, जिन्होंने UFC में बाउट जीती है।
'द साइक्लोन' के नाम से चर्चित 28 वर्षीय पूजा तोमर ने 8 जून को अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश की रहने वाली पूजा तोमर ने यूएफसी लुइसविले में ब्राजील की रेयान अमांडा डॉस सांतोस को मात देकर यह जीत अपने नाम की। तोमर ने सैंटोस को 30-27, 27-30, 29-28 से हराया।
Puja Tomar made history last night as the first fighter from India to earn a victory in the UFC! #UFCLouisville pic.twitter.com/kPg4tLHXYn
— UFC (@ufc) June 9, 2024
पूजा तोमर कौन हैं?
UFC लुइसविले में निर्णायक जीत हासिल करने वाली पूजा तोमर का जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना गांव में हुआ है। इससे पहले राष्ट्रीय वुशु चैंपियन के रूप में तोमर ने मैट्रिक्स फाइट नाइट और वन चैम्पियनशिप सहित अन्य रोमांचक एक्शन से भरपूर लीग में हिस्सा लिया है।
वन चैंपियनशिप में लगातार चार बार हार का सामना करने के बाद पूजा 2021 में मैट्रिक्स फाइट नाइट (MFN) से जुड़ी थीं। उन्होंने एमएफएन में चार मुकाबले जीते, जिसमें जुलाई में रूस की अनास्तासिया फोफानोवा के खिलाफ जीत भी शामिल है।
पूजा तोमर 'द साइक्लोन'
पूजा तोमर ने वैश्विक मंच पर भारत की टॉप महिला फाइटर्स में से एक के रूप में अपनी जगह बनाई है। पिछले साल उन्होंने UFC के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। मुजफ्फरनगर की मूल निवासी पूजा को प्यार से 'द साइक्लोन' भी कहा जाता है। UFC द्वारा 2013 में आधिकारिक तौर पर महिला फाइटर्स के लिए रिंग खोलने के एक दशक बाद पूजा तोमर को यह दमदार जीत हासिल हुई है।
UFC प्रोफाइल के अनुसार, पूजा तोमर ने पिता के निधन के बाद 12 साल की उम्र में ही मार्शल आर्ट सीखनी शुरू कर दी थी। वह विश्व वुशु चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। 2013 में वह एमएफएन स्ट्रॉवेट चैंपियनशिप जीतकर पेशेवर फाइटर बन गई थीं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login