अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन दावेदारी की रेस में लगी भारतीय अमेरिकी निक्की हेली ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तगड़ा निशाना साधा है। निक्की ने 6 जनवरी 2021 कैपिटल पर हुए हमले को लेकर ट्रंप पर तीखे वार किए हैं।
I agree with Trump on some things & I disagree with him on others.
— Nikki Haley (@NikkiHaley) December 17, 2023
I don’t agree with his massive spending. Or congratulating the Chinese Communist Party on its 70th anniversary. Or ignoring China’s role in the fentanyl crisis. pic.twitter.com/V5nqKvEXqu
एक चैनल पर एक इंटरव्यू में निक्की हेली ने कहा कि 6 जनवरी (2021) का दिन एक भयानक दिन था। मुझे लगता है कि उस दौरान उच्च स्तर पर जिस तरह से प्रतिक्रिया दी गई थी, वह काफी मायने रखती है।
हेली ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के पास इस सबको रोकने का मौका था। अगर वह कहते कि ये धौंसपट्टी नहीं चलेगी तो लोग सुनते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। निक्की ने कहा कि मैं ऐसे लोगों से नफरत करती हूं जो हंगामा करने वाले उन लोगों का समर्थन कर रहे थे। मैं उन लोगों से नफरत करती हूं जो चुप बैठकर ये सब देख रहे थे।
पहले भी कई बार पूर्व राष्ट्रपति की आलोचना कर चुकी निक्की हेली ने हालांकि कहा कि उन्हें अब भी लगता है कि उस दौरान राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे ट्रंप बिल्कुल सही शख्स थे लेकिन अब 2024 में वक्त बदल चुका है। अब कोई भी ट्रंप को लेकर उसी तरह की अराजकता नहीं चाहता।
निक्की ने कहा कि अभी की स्थिति देखें तो हमारा देश अव्यवस्थित है। दुनिया जल रही है। हर तरफ अराजकता फैली है। हम अगले चार वर्षों तक किसी और देश को अराजकता की आग में झुलसते नहीं देख सकते वरना हम खुद इससे बच नहीं पाएंगे।
निक्की हेली अपने प्रचार अभियान के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर खुलकर हमला करने से बचती रही हैं और इसे लेकर अक्सर निशाने पर भी रही हैं। इस बारे में निक्की से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका ध्यान वोटरों को लुभाने पर ज्यादा है।
निक्की ने कहा कि ट्रंप विरोधी सोचते हैं कि मैं उनसे नफरत नहीं करती हूं। ट्रंप समर्थकों नहीं मानते कि मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। लेकिन मैं वैसे ही करती हूं, जैसा मैं देखती हूं। अगर मैं किसी बात पर आपसे सहमत हूं तो मैं उसे खुलकर कहूंगी। लेकिन अगर मैं असहमत हूं तो मैं उसे भी कहूंगी।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login