राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए गठित व्हाइट हाउस की पर्यावरण न्याय सलाहकार परिषद (WHEJAC) में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अहम बदलाव किया है। इस परिषद में भारतीय मूल की हरलीन मारवाह समेत 12 नए सदस्यों को शामिल किया गया है।
हरलीन मारवाह फिलाडेल्फिया के चिल्ड्रन हॉस्पिटल में बाल चिकित्सा विभाग की रेजिडेंट डॉक्टर हैं। वह मेडिकल स्टूडेंट्स फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर संगठन की प्रेसिडेंट भी हैं। यह जलवायु परिवर्तन के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभावों से निपटने के लिए मेडिकल छात्रों का समर्पित संगठन है।
हरलीन मारवाह को हेल्थ केयर विदाउट हार्म की तरफ से साल 2020 के इमर्जिंग फिजिशियन लीडर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। मारवाह को स्वास्थ्य सेवा और जलवायु परिवर्तन से जुड़े मसलों का अनुभव है। इस अनुभव का लाभ उठाने के लिए उन्हें परिषद में जगह दी गई है।
व्हाइट हाउस पर्यावरण न्याय सलाहकार परिषद में हरलीन के अलावा टाय बेकर, अनीता कनिंघम और लॉयड डीन जैसे लोगों को भी शामिल किया गया है। बेकर 2004 से ओक्लाहोमा के चोक्टाव नेशन में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।
अनीता कनिंघम 2020 से जलवायु आपदाओं से निपटने के लिए समर्पित संगठन नॉर्थ कैरोलिना डिजास्टर रेस्पॉन्स और और नॉर्थ कैरोलिना क्लाइमेट सॉल्युशन कोएलिशन के निदेशक रही हैं। लॉयड डीन राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित हेल्थकेयर लीडर हैं। इनके अलावा परिषद में शामिल होने वाले अन्य लोग इस तरह हैं- कार्लोस इवांस, सुसान हेंडरशॉट, इगलियस मिल्स, जामाजी नवानाजी एनवेरम और जोआन पेरोडिन।
WHEJAC व्हाइट हाउस की पर्यावरण न्याय इंटरएजेंसी काउंसिल और पर्यावरण गुणवत्ता पर व्हाइट हाउस काउंसिल के अध्यक्ष को पर्यावरणीय मामलों पर सुझाव देने का काम करती है। इसके कार्यों में पर्यावरण न्याय से संबंधित मामलों पर संघीय सरकार को सिफारिशें देना भी है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login