ADVERTISEMENTs

बीमा क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए प्रेम वत्स को इंश्योरेंस हॉल ऑफ फेम लॉरिएट सम्मान

प्रेम वत्स के मार्गदर्शन में फेयरफैक्स फाइनेंशियल ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। अपने कॉर्पोरेट प्रयासों के इतर प्रेम वत्स परोपकारिता में भी सक्रिय हैं।

प्रेम वत्स टोरंटो स्थित फेयरफैक्स फाइनेंशियल के संस्थापक अध्यक्ष व सीईओ हैं। / Image - Ivey Business School

इंटरनेशनल इंश्योरेंस सोसाइटी (IIS) ने टोरंटो स्थित फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड के संस्थापक अध्यक्ष व सीईओ प्रेम वत्स को बीमा उद्योग में अमूल्य योगदान के लिए वर्ष 2024 के इंश्योरेंस हॉल ऑफ फेम लॉरिएट के रूप में मान्यता दी है। 

प्रेम वत्स को सम्मानित करने के लिए आधिकारिक समारोह 17 नवंबर 2024 को हयात रीजेंसी मियामी में आयोजित किया जाएगा। यह समारोह ग्लोबल इंश्योरेंस फोरम के दौरान होगा, जिसका आयोजन 17 से 19 नवंबर तक किया जाना है। 

बीमा और जोखिम प्रबंधन की समझ बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन आईआईएस के प्रेसिडेंट जोश लैंडौ ने प्रेम वत्स की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक दूरदर्शी नेता हैं, जिनके ज्ञान और दूरदर्शिता ने कनाडा और दुनिया भर में वित्तीय परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है।

इंश्योरेंस हॉल ऑफ फेम के तहत आईआईएस ऐसे लीडर्स को मान्यता देता है, जिन्होंने बीमा क्षेत्र को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है और वैश्विक सुरक्षा में बीमा की भूमिका को रेखांकित करते हुए इनोवेशन के साथ दूरदर्शी सोच को बढ़ावा दिया है। इस पुरस्कार के हालिया विजेताओं में चांग-जे शिन, लैरी डी. ज़िम्पलमैन, ए. ग्रेग वुडरिंग और शुज़ो सुमी शामिल हैं।

इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए नामांकित व्यक्तियों का चयन एक कठोर प्रक्रिया से किया जाता है। आईआईएस सदस्यों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाती हैं और आईआईएस की कार्यकारी परिषद द्वारा उनका मूल्यांकन किया जाता है। परिषद में बीमा क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षाविद शामिल होते हैं। 

प्रेम वत्स के बारे में बताएं तो निवेश प्रबंधन और बीमा में उनका चार दशक का करियर है। भारत के सिकंदराबाद में जन्मे वत्स ने आईआईटी मद्रास से पढ़ाई करने के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ओंटारियो से एमबीए किया है। 1984 में उन्होंने हैम्ब्लिन वत्स इन्वेस्टमेंट काउंसिल लिमिटेड की सह-स्थापना की। बाद में इस छोटी कनाडाई बीमा कंपनी को फेयरफैक्स फाइनेंशियल में बदल दिया, जो टोरंटो स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त होल्डिंग कंपनी है।

प्रेम वत्स के मार्गदर्शन में फेयरफैक्स फाइनेंशियल ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। अपने कॉर्पोरेट प्रयासों के इतर प्रेम वत्स परोपकारिता में भी सक्रिय हैं। वह कई प्रतिष्ठित संस्थानों के बोर्डों में सेवाएं देते हैं। उन्हें ऑर्डर ऑफ कनाडा और पद्मश्री जैसे सम्मान भी मिल चुके हैं।


 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

Related