महज 9 वर्ष की भारतीय-अमेरिकी स्कूली छात्रा प्रीशा चक्रवर्ती प्रतिष्ठित जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ द्वारा जारी 'दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली' छात्रों की सूची में शामिल हो गई है। प्रीशा ने 90 देशों के 16,000 से अधिक छात्रों के ऊपर-ग्रेड-स्तर परीक्षणों के आधार पर इस लिस्ट में जगह पाई है।
मीडिया से साझा जानकारी के अनुसार प्रीशा फ्रेमोंट, कैलिफोर्निया में वार्म स्प्रिंग एलीमेंट्री स्कूल की छात्रा है। उसने ग्रेड 3 की छात्रा के रूप में 2023 की गर्मियों में जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ की परीक्षा दी।
प्रीशा को SAT (स्कॉलैस्टिक असेसमेंट टेस्ट), ACT (अमेरिकन कॉलेज टेस्टिंग), स्कूल और कॉलेज एबिलिटी टेस्ट या CTY टैलेंट सर्च के हिस्से के रूप में इसी तरह के मूल्यांकन में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए चुना गया है। प्रत्येक वर्ष 30 प्रतिशत से भी कम छात्र अपने टेस्ट स्कोर के आधार पर हाई ऑनर्स या ग्रैंड ऑनर्स/सेट के लिए चुने जाते हैं।
प्रीशा विश्व विख्यात मेन्सा फाउंडेशन की आजीवन सदस्य है। मेन्सा फाउंडेशन दुनिया का सबसे पुराना कुशाग्र-बुद्धि समाज है जहां की सदस्यता उन लोगों के लिए खुली है जो मानकीकृत, पर्यवेक्षित आईक्यू या अन्य अनुमोदित बुद्धि परीक्षण पर 98वें प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं।
प्रीशा ने केवल छह साल की उम्र में राष्ट्रीय स्तर के NNAT (नाग्लिएरी नॉनवर्बल एबिलिटी टेस्ट) में 99 प्रतिशत अंक हासिल करके यह उपलब्धि हासिल की जो प्रतिभाशाली कार्यक्रमों के लिए के-12 छात्रों का मूल्यांकन करता है। प्रीशा को पढ़ाई के अलावा यात्रा करना, लंबी पैदल यात्रा और मिश्रित मार्शल आर्ट पसंद है। प्रीशा के माता-पिता के अनुसार, उसे हमेशा सीखने का शौक रहा है और उसने लगातार असाधारण शैक्षणिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login